शहीद वीर नारायण सिंह कॉलेज के प्राचार्य पर गिरी गाज : निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर की गई कार्रवाई

Principal suspended, Shaheed Veer Narayan Singh College, negligence, election work
X
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़ जिले में निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर प्राचार्य को निलंबित किया गया है। ड्यूटी पर लगातार अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई की गई है। 

सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर प्राचार्य को निलंबित किया गया है। शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ के प्राचार्य उमाशंकर मिश्र पर गाज गिरी है।

मिली जानकारी के अनुसार, शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ के प्राचार्य उमाशंकर मिश्र की ड्यूटी नगर पंचायत भटगांव में सहायक रिटर्निग ऑफिसर के पद में लगाई थी लेकिन वह लगातार अनुपस्थित रहे। मामले में कार्रवाई करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने प्राचार्य को निलंबित कर दिया है।

undefined

बलौदाबाजार में भी एक प्रधान पाठक निलंबित

वहीं बलौदाबाजार कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला माता देवालय भाटापारा की प्रधान पाठक जेसमीन राजसिंह को निलंबित कर दिया है। वे भी निर्वाचन कार्य में बाधा डाल रही थीं। उनपर उच्च अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story