नए साल के स्वागत की तैयारी : 90 से ज्यादा रेस्टोरेंट फार्म हाउस और क्लब संचालकों ने मांगी अनुमति

new year,  Excise Department,  Raipur, Chhattisgarh News In Hindi ,   restaurant farm house club op
X
नए साल के स्वागत की तैयारी
नए साल का स्वागत करने रेस्टोरेंट, क्लब, फार्म हाउस संचालकों ने आबकारी विभाग में आवेदन जमा किए हैं। आबकारी विभाग के पास अब तक शराब परोसने 90 से ज्यादा आवेदन जमा हुए हैं।

रायपुर। पुराने साल को विदाई देने के साथ नए साल का स्वागत करने रेस्टोरेंट, क्लब तथा फार्म हाउस संचालकों ने पियक्कड़ों को शराब परोसने की अनुमति लेने आबकारी विभाग में आवेदन जमा किए हैं। आबकारी विभाग के पास अब तक शराब परोसने 90 से ज्यादा आवेदन जमा हुए हैं। सोमवार आवेदनों तक की संख्या सौ के पार होने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि, पिछले वर्ष दिसंबर के अंतिम दो दिनों में जिले में 15 करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब बिकी थी। इस वर्ष शराब बिक्री का आंकड़ा 18 से 20 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद आबकारी अफसरों को है। शराब की खपत में 10 से 15 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष शराब की कीमत ज्यादा हैं। इस वजह से शराब से होने वाली आय की रकम 20 करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है।

पिछले वर्ष से ज्यादा आवेदन

एक दिन शराब परोसने इस बार पिछले वर्ष से ज्यादा लोगों ने आबकारी विभाग में आवेदन पेश किए हैं। पिछले वर्ष शराब परोसने करीब 70 लोगों ने आवेदन दिए थे। शराब परोसने ज्यादा आवेदन की वजह लायसेंस लेने में सरलीकरण होना बताया जा रहा है। इस वजह से ज्यादा लोगों ने शराब परोसने लायसेंस के लिए आवेदन दिए हैं।

इसे भी पढ़ें... नशेड़ी पत्नी ने ली पति की जान : शराब पीने के दौरान हुआ था विवाद, टांगी से वार कर हुई फरार

ड्रंक एंड ड्राइव पर कार्रवाई

एएसपी सिटी लखन पटले के मुताबिक, शहर के ऐसे 20 स्थान, जहां से सर्वाधिक मात्रा में लोग शराब सेवन कर वाहन चलाते पाए जाते हैं, उन जगहों को चिन्हांकित किया गया है। पुलिस की टीम ब्रिथ एनालाइजर लेकर वाहन चालकों की जांच करेगी। तय मात्रा से ज्यादा सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस अफसर ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

रात 12 बजे के बाद शराब नहीं परोस सकेंगे

आबकारी तथा पुलिस विभाग ने होटल, बार, रेस्टोरेंट, क्लब तथा फार्म हाउस में पार्टी आयोजित करने वाले संचालकों को रात 12 बजे तक ही शराब परोसने की अनुमति दी है। रात 12 बजे के बाद शराब परोसे जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। 31 दिसंबर की रात पुलिस के साथ आबकारी विभाग की टीम बार, क्लब, होटल तथा अन्य जगहों की जांच करने निकलेगी।

पुलिस के साथ क्राइम टीम भी

पुलिस अफसर के अनुसार, इस बार होटल, क्लब तथा बार की निगरानी करने अलग टीम बनाई गई है। निगरानी करने वाली टीम सादी वर्दी में होटल, बार तथा क्लब की निगरानी करेंगे। नए साल में शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पुलिस अफसर ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। होटल, क्लब तथा बार के आसपास महिला पुलिसकर्मी सादी वर्दी में तैनात की जाएंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story