देश का सबसे बड़ा पोल्ट्री कॉन्क्लेव : 8- 9 अप्रैल को रायपुर में होगा आयोजित, देशभर के फार्मर्स और ट्रेडर्स होंगे शामिल 

Poultry Conclave -Raipur-
X
रायपुर में 8 अप्रैल से देश का सबसे बड़ा दो दिवसीय पोल्ट्री कॉन्क्लेव का होगा आयोजन
राजधानी रायपुर में आगामी 8- 9 अप्रैल को दो दिवसीय पोल्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें देशभर के फार्मर्स और ट्रेडर्स शामिल होकर तकनिकी और व्यवसाय के बारे में जानकारी लेंगे। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 8 अप्रैल से देश का सबसे बड़ा दो दिवसीय पोल्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन आईबी ग्रुप राजनांदगांव विकसित भारत की तर्ज पर विकसित पोल्ट्री और विकसित छत्तीसगढ़ के उद्देश्य से कर रहा है। इस दौरान देश के करीब 6 हजार पोल्ट्री फार्मर्स और ट्रेडर्स शामिल होंगे।

आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने की दिशा में काम किया जा रहा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी राज्य को विकसित छत्तीसगढ़ के रूप में स्थापित करने की दिशा में पहल कर रहे हैं। इस विचार को मूर्त रूप देने की दृष्टि से अब आईबी ग्रुप द्वारा 2035 तक छत्तीसगढ़ को देश का प्रोटीन हब के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया गया है।

IB Group MD- Bahadur Ali
IB ग्रुप के एमडी बहादुर अली

8- 9 अप्रैल को होगा आयोजन

विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ की तर्ज पर देश के सबसे बड़े पोल्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आगामी 8 - 9 अप्रैल को रायपुर में होगा। कॉन्क्लेव में छत्तीसगढ़ के आलावा मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना सहित पुरे 28 राज्यों से फार्मर्स और ट्रेडर्स शामिल होंगे।कॉन्क्लेव के पहले दिन देशभर से पोल्ट्री ट्रेडर्स इस आयोजन में उपस्थित होंगे। जिसमें तकनीकी और व्यवसाय विस्तार के बारे मार्गदर्शन दिया जायेगा। 9 अप्रैल को देश के पोल्ट्री किसान आयोजन में शामिल होंगे। जिसमें उन्हें भी नयी तकनीक से जोड़कर आधुनिक पोल्ट्री के बारे में जानकारी दी जायेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story