केशकाल घाट बंद को लेकर पोस्ट वायरल : एक महीने तक मार्ग बंद करने का जिक्र, राहगीर हो रहे भ्रमित 

Post viral, Keshkal Ghat closure, Farasgaon, kondagaon, chhattisgarh news 
X
केशकाल घाट की तस्वीरें
केशकाल घाट को पूरी तरह से बंद करने को लेकर सोशल मीडिया में एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को लेकर राहगीर भ्रमित हो रहे हैं।  

कुलजोत संधू-फरसगाँव। केशकाल घाट को पूरी तरह से बंद करने को लेकर सोशल मीडिया में एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को लेकर राहगीर भ्रमित हो रहे हैं।

यह पत्र अनुविभागीय अधिकारी राष्ट्रीय राज्य मार्ग अनुविभाग कांकेर के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (रा) केशकाल के नाम से पत्र जारी किया गया है। केशकाल घाट में 8 नवंबर से 7 दिसंबर तक एक माह के लिए ट्रैफिक परिवर्तन करने का जिक्र किया गया है। केशकाल घाट में कांक्रीटिंग करने और डामरीकरण करने का उल्लेख किया गया है। बता दें कि, केशकाल घाट के सड़को की हालत जर्जर हो चुकी है। बड़े-बड़े गढ्ढों और धूल के गुब्बार से राहगीरों को सफर करने में दिक्कत हो रही है।

letter
letter

धूल से सन गई फूलों की घाटी

बस्तर के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले केशकाल घाट में लगातार जाम लग रहा है। इस वजह से हर दिन घाट के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं। घाटी में उड़ रहे धुल के गुब्बार से राहगीर काफी परेशान हैं। फूलों की घाटी कही जाने वाली केशकाल की यह घाटी अब धूल की घाटी बन गई है।

लगातार बढ़ रही राहगीरों की मुश्किलें

उल्लेखनीय है कि, दिपावली से पहले केशकाल घाट के मरम्मत का काम शुरू किया गया था। लेकिन अभी तक मार्ग बहाल नहीं हो सका है। घाटी में लगातार जाम लग रहा है। इससे दोनों तरफ गाड़ियों का लंबा जाम लग जाता है। धूल और प्रदूषण से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को भी घाटी में जाम लगने से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। केशकाल पुलिस वन वे कर मार्ग बहाल कराने में जुटी हुई है।

ओवरटेक के कारण लग रहे ज्यादातर जाम

बताया जा रहा है कि, ओवरटेक के कारण या फिर गाड़ी खराब होने की स्थिति में सड़क पर जाम लग रहा है। पुलिस ओवरटेक करने वालों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। जाम लगने के कारण इस मार्ग में फिलहाल आवाजाही बाधित हो गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story