'शक्ति' पर सियासत: भाजपा की तीन नेत्रियों ने राहुल गांधी पर बोला हमला- भावना बोहरा बोलीं- भारत को शक्ति विहीन बनाना चाहते हैं

File Photo
X
File Photo (Rahul Gandhi)
राहुल गांधी के 'शक्ति' वाले बयान पर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। भाजपा की तीन नेत्रियों ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर राहुल को करारा जवाब दिया हैं।

रायपुर- राहुल गांधी के शक्ति वाले बायन पर सिसायी घमासान शुरू हो गया है। राहुल ने कहा था कि, 'वह एक ऐसी शक्ति है, जिसने आज भारत की आवाज को, भारत की संस्थाओं को, CBI, IT, ED को, चुनाव आयोग को, मीडिया को, भारत के उद्योग जगत को अपने चंगुल में फंसा लिया है। इसी मुद्दे को लेकर BJP की तीन महिला नेत्रियों ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है।

तीन नेत्रियों ने क्या कहा...पढ़िए

1) भाजपा विधायक भावना बोहरा ने राहुल पर वार करते हुए कहा कि, क्या राहुल गांधी भारत को शक्ति विहीन बनाना चाहते हैं?


2) BJP की पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा कि, कांग्रेस ने लगातार महिलाओं का अपमान किया है।


3) BJP की लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि, हिंदू धर्म में हम 'शक्ति' को देवी का रूप मानते हैं।

देशभर में आचार संहिता लागू

चुनाव आयोग की तरफ से देश में लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। चुनाव आयोग के ऐलान के साथ ही देशभर में आचार संहिता भी लागू है। लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव कुल सात चरणों में होंगे। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा। 4 जून को नतीजे आएंगे। इस तरह पूरे इलेक्शन प्रोसीजर में वोटिंग से लेकर काउंटिंग तक 46 दिन लगने वाले हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story