पुलिसकर्मी के घर चोरी : AK 47 और 90 राउंड जिंदा कारतूस के साथ सोने-चांदी के जेवरात ले भागे चोर

gandhinagar police station
X
गांधीनगर पुलिस थाना
​​​​​​​अंबिकापुर में एक पुलिसकर्मी के घर बड़ी चोरी हुई है। चोर घर से सिपाही की AK 47 रायफल के साथ ही 90 राउंड कारतूस ले भागे हैं। रायफल और कारतूसों की चोरी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर।छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक पुलिसकर्मी के घर से एके-47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस की चोरी हुई है।
यह पूरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के ठीक पीछे गांधी चौक के पास का हैं। पुलिसकर्मी आशीष तिर्की का घर यहां स्थित है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आरक्षक आशीष तिर्की बलरामपुर जिले के जिला पंचायत CEO का गनमैन है। पुलिसकर्मी के घर से एके-47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस की चोरी होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस इस चोरी की जांच में जुट गई है।

सोने-चांदी के जेवरातों पर भी किया हाथ साफ

बता दें कि, चोर केवल हथियार ही नहीं बल्कि सोने-चांदी के जेवरात भी ले गए हैं।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हथियार को खोजने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

छुट्टी के दौरान घर में ही रखा हथियार

पुलिस या सशस्त्र बल के जवानों को छुट्टी पर जाने से पहले अपनी सर्विस राइफल और कारतूस नजदीकी थाने में जमा करना अनिवार्य होता है। यह नियम शासकीय हथियारों की सुरक्षा और दुरुपयोग को रोकने के लिए बनाया गया है। हालांकि, आशीष तिर्की ने इस नियम का पालन नहीं किया और अपनी AK-47 राइफल को छुट्टी के दौरान भी घर में ही रखा था। इसी लापरवाही का फायदा उठाकर चोरों ने हथियार और कारतूस चुरा लिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story