7 थाना प्रभारियों का तबादला : बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने जारी किया आदेश, कोनी में हुए बवाल के बाद हुआ फेरबदल 

बिलासपुर जिले के 7 थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया गया है। कोनी थाना में हुए मामले के बाद एसपी रजनेश सिंह ने आदेश जारी किया है। 

Updated On 2025-03-12 10:54:00 IST
बिलासपुर जिले के 7 थाना प्रभारियों का तबादला

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के 7 थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया गया है। इस संबंध में  एसपी रजनेश सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। कोनी थाना प्रभारी नवीन देवांगन को सस्पेंड किए जाने के बाद यह आदेश जारी हुआ है। 

मंगलवार को कोनी थाने के टीआई नवीन देवांगन को आईजी संजीव शुक्ला ने सस्पेंड कर दिया गया। उन पर यह एक्शन विवेचना में लापरवाही को लेकर लिया गया है। वहीं पांच विवेचकों पर 500- 500 रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। दो दिन पूर्व कोनी में धर्मांतरण विवाद का वीडियो सामने आया था। जिसमें कोनी टीआई नवीन देवांगन की भूमिका पर हिंदूवादी संगठनो ने सवाल उठाया था। 

 

डभरा थाना के टीआई सस्पेंड 

वहीं सक्ती जिले के डभरा थाना के टीआई प्रवीण राजपूत को सस्पेंड कर दिया गया था। टीआई प्रवीण राजपूत मुख्यमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी में अनुपस्थित थे और उन्होंने कॉलोनीवासियों से दुर्व्यवहार भी किया था। जिसके बाद एसपी अंकिता शर्मा ने टीआई के इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। 

Similar News

नशेड़ी युवकों में चाकूबाजी: एक की मौत, दो संदिग्ध हिरासत में लिए गए

रायपुर में पकड़ी गईं कजाकिस्तान की दो महिलाएं: बिना वीजा-पासपोर्ट के रह रहे थे, हिरासत में लिए गए

मंच पर अश्लील डांस: एसडीएम को नोटिस, दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच

स्टंट करते खेत में घुसा बाइक: चार लड़के कर रहे थे रेसिंग , एक की मौत