प्रतिभा को मिला सम्मान : 64 विधाओं में 210 विद्यार्थी हुए पुरस्कृत, प्राचार्य ने की बच्चों की हौसला अफजाई 

Felicitation Ceremony
X
64 विधाओं में 210 बच्चों को मिला सम्मान
धमतरी जिले के पीएम श्री स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के 210 विद्यार्थियों को 64 विधाओं में सम्मानित किया गया। 

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के पीएम श्री स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस दौरान पीएम श्री स्कूल भैंसमुंडी मगरलोड स्कूल के 210 बच्चों को 64 विधाओं में पुरस्कार मिला। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर स्कूल के प्राचार्य पी एस दीवान ने सभी पालकों का आभार जताते हुए कहा कि, पालक जहां जागरूक है उस स्कूल का विकास होना तक है। इसलिए पालक, विद्यार्थी और शिक्षकों का समन्वय बहुत आवश्यक है।

कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी तुमनचंद साहू ने बताया कि, इस तरह विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाओं को सम्मान मिलने से बच्चों में अच्छा करने और मानवता के लिए प्रेरित होते हैं। अगर सभी पालक अपने बच्चों को ऐसे कार्यक्रम आयोजनों के लिए प्रति दिन 1 रूपये भी सहयोग बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए करे तो हम एक बेहतर विद्यार्थी और श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकते हैं। सभी पालकों से अपील की सभी जन भागीदारी से बच्चों में छिपी प्रतिभा को आगे लाने के लिए विद्यार्थी कल्याण कोष और प्रबंधन समिति बनाए तथा अपनी स्वेच्छा से सहयोग करे।

Felicitation Ceremony
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़िया वेश- भूषा में नज़र आए विद्यार्थी

64 विधाओं में 210 को मिला सम्मान

कार्यक्रम में बेस्ट पैरेंट, बेस्ट टीचर, बेस्ट स्टूडेंट के साथ-साथ आदर्श स्टूडेंट नैतिक शिक्षा के आधारित स्टूडेंट, शिष्टाचार पर आधारित स्टूडेंट, आज्ञाकारी विद्यार्थी, समय पाबंद, प्रबंधन, समर्पण, सेवा संस्कार शिक्षा, साहित्य, योग ध्यान, पर्यावरण, जीव रक्षा, गौ सेवा, जल संरक्षण, नशा मुक्ति,अनुशासन, ईमानदारी, समय प्रबंधन, आदर्श नैतिक शिक्षा, संस्कार, संस्कृति, साहित्य, शिष्टाचार, खेल, संयम, धैर्य, इनोवेटिव इडिया, सकारात्मक सोच, सतत प्रयास, भाषा, गणित, विज्ञान, यातायात के नियम, पाक कला, भगवत गीता, गीत, श्लोक आदि 64 विषयों में 210 को पुरस्कार मिला।

इन्हें मिला सम्मान

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्हें उपहार भी भेंट स्वरुप दिया गया। कार्यक्रम में ईतेश्वरी साहू और सरिता टंडन को शिक्षकों ने बेस्ट पैरेंट चुना। वहीं कुलदीप, कुमुदनी, यादराम, हरिवंश राठौर, और कामेश्वर साहू पांच शिक्षकों को बेस्ट टीचर अवॉर्ड मिला।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story