पूरी हुई सरगुजा की इच्छा : रायपुर से उड़कर अंबिकापुर में उतरा 19 सीटर विमान, सांसद चिंतामणि महाराज बने पहले यात्री

MP Chintamani Maharaj
X
सांसद चिंतामणि महराज बने विमान के पहले यात्री
अंबिकापुर एयरपोर्ट से हवाई सेवा की शुरुआत होने से क्षेत्र वासियों में काफी उत्साह है।19 सीटर विमान में सांसद चिंतामणि महाराज विमान के पहले यात्री बनकर एयरपोर्ट पहुंचे।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने राज्य के तीन बड़े शहरों के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ किया। इस उड़ान योजना ने सरगुजा जिले को विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए नई दिशा प्रदान की है। हवाई सेवा की शुरुआत होने से प्रदेश के 3 शहरों रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर विमान सेवा से कनेक्ट होगा। इस हवाई सेवा की शुरुआत से सरगुजा वासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

यह पहली बार है जब अंबिकापुर एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हुई है। वहीं इस दौरान 19 सीटर फ्लाई विंग विमान में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज सहित अन्य यात्री रायपुर से माँ महामाया एयरपोर्ट पहुँचे। विमान सेवा सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी। उड़ान का शुरुआती किराया 999 रुपये तय किया गया है। हवाई सेवा की शुरुआत से सरगुजा में पर्यटन,उद्योग के साथ अन्य चीजों को भी बढ़ावा मिलेगा। वहीं आने वाले समय में एयर कनेक्टिविटी का विस्तार बनारस और रांची तक करने की बात सरगुजा सांसद ने कही है।

इसे भी पढ़ें....नगरीय निकाय चुनाव : वार्डों के आरक्षण का होगा एलान

दशकों की मांग हुई पूरी

सरगुजा जिले के नाम आज एक और उपलब्धि इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। यहां के मां महामाया हवाई अड्डा से हवाई यात्रा की शुरुआत हो गई है। फ्लाई बिग की 17 सीटर हवाई जहाज में प्रथम यात्री बनकर सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज और विधायक राजेश अग्रवाल सफर करेंगे। सरगुजा वासियों की कई दशकों से हवाई सेवा शुरू करने की मांग थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story