पिटबुल डॉग का मालिक गिरफ्तार : पार्सल छोड़ने आए ऑटो चालक को बेरहमी से नोचा, शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस

Pitbull dog owner arrested
X
गिरफ्तार पिटबुल डॉग का मालिक
रायपुर में ऑटो चालक को काटने वाले पिटबुल डॉग के मालिक अक्षय रॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रायपुर। रायपुर में ऑटो चालक को काटने वाले पिटबुल डॉग के मालिक अक्षय रॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिटबुल डॉग ने पार्सल छोड़ने आए ऑटो चालक सलमान खान को डॉग ने बेरहमी से काटा था। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

बता दें कि, रायपुर में पिटबुल डॉग ने ऑटो चालक को काट दिया था। पीड़ित ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

सामान छोड़ने गया तो डॉग ने नोचा

उल्लेखनीय है कि, 13 जुलाई शनिवार को जब ऑटो चालक सलमान खान रायपुर के अनुपम नगर कॉलोनी में पार्सल छोड़ने गया तो वहां पर पिटबुल डॉग ने उस पर हमला कर दिया। पिटबुल डॉग ने उसे बुरी तरह से नोचा। सलमान ने कार पर चढ़कर किसी तरह से अपनी जान बचाई।

बैन होने के बाद भी पाले जा रहे पिटबुल डॉग

बता दें कि, भारत सरकार ने पिटबुल समेत 24 विदेशी ब्रीड के डॉग पालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन डॉग को इंपोर्ट करना और ब्रीडिंग अवैध घोषित किया गया है। अब सवाल यह उठता है कि, रायपुर में प्रतिबंधित डॉग को कैसे पाला गया है और इन पर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story