फुटकर व्यवसायियों से भरी पिकअप पलटी : हादसे में दो की मौत, 6 घायल 

korba road accident
X
road accident
एक पिकअप वाहन में फुटकर व्यवसायियों कटघोरा से बाजार से पहाड़ गांव बाजार जा रहा था। इस दौरान पहाड़ गांव के मुख्य मार्ग पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर घाट में पलट गई। 

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर घाट में पलट गई। वहीं इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादासे के बाद लोगों के बीच अफरा -तफरी मच गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से वाहन के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मामला जटगा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों का नाम ओमप्रकाश जायसवाल और रामकुमार था। रविवार को एक पिकअप वाहन में फुटकर व्यवसायियों कटघोरा से बाजार से पहाड़ गांव बाजार जा रहा था। इस दौरान पहाड़ गांव के मुख्य मार्ग पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर घाट में पलट गई बताया जा रहा है कि, पिकअप वाहन में 13 लोग सवार थे। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से वाहन के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यात्रियों से भरी बस ट्रेलर से जा टकराई, 15 घायल 7 की हालत गंभीर

वही एक दिन बाद भी बिलासपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां नेशनल हाईवे पर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई है। इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए हैं और 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, रतनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार सुबह रॉयल ट्रेवल्स की यात्री बस अंबिकापुर से रायपुर जा रही थी। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। इसी बीच रतनपुर नेशनल हाईवे पर बीएलटी कॉलेज के पास बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे के सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियो को ग्रामीणों की मदद बस से बाहर निकाला गया।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

इस हादसे में 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है और 7 की हालत गंभीर बताई जा है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फ़िलहाल मौके पर रतनपुर पुलिस मौजूद है और मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story