बदमाशों के हौसले बुलंद : व्यापारी के घर पर फेंका पेट्रोल बम, मामले की जांच कर रही पुलिस 

Petrol bomb,  businessman house, Ambikapur news, Gandhinagar police station, chhattisgarh news
X
बदमाशों ने व्यापारी के घर में फेंका पेट्रोल बम
अंबिकापुर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बदमाशों ने एक व्यापारी के घर पर प्रेट्रोल बम से हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बदमाशों ने एक व्यापारी के घर पर प्रेट्रोल बम से हमला कर दिया। देर रात कार सवार दो युवकों ने हमला किया। धमाके की तेज आवाज आने पर परिजन घर के बाहर निकले तो देखा कि, सोफा जल रहा है। यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के चठिरमा इलाके की है।

मिली जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने एक व्यापारी के घर पर प्रेट्रोल बम से हमला कर दिया। धमाके की तेज आवाज आने पर परिजन घर के बाहर निकले तो देखा कि, सोफा जल रहा है। घटना से वे घबरा गए और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो देखा कि, कार सवार दो युवक घर पर पेट्रोल बम फेंकते नजर आए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बदमाशों ने एक दुकान को भी फूंका

वहीं अंबिकापुर में कुछ लोगों ने एक दुकान में आग लगा दी। बदमाशों ने डीजल गिराकर मसाला से आग लगा दी। आगजनी से दुकान संचालक को काफी नुकसान हुआ। घटना अग्रसेन वार्ड की है। घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। फुटेज में एक संदिग्ध महिला दिख रही है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story