होटल में लगी भीषण आग : शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, सारा सामान जलकर हुआ खाक

Pendra, hotel huge fire, short circuit accident, fire brigade vehicle
X
होटल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले के कोटमी में स्थित होटल में भीषण आग लग गई। घटना से आस-पास में भाग-दौड़ मच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में जनपद के कोटमी में स्थित होटल में गुरुवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे दुकान भी पूरी तरह आग के चपेट में आ गई। इससे दुकान में रखे कई सामान जलकर राख हो गए। वही आगजनी से होटल के किनारे में स्थित घर को भी आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा है। घटना पेंड्रा थाना के कोटमी चौकी क्षेत्र की है।

बेकाबू आग को दमकल ने किया शांत

जानकारी के मुताबिक, पेंड्रा और कोरबा रोड स्थिति कृष्णा फास्ट फूड होटल में एकाएक आग लग गई। जब आग की लपटें बढ़ने लगी, तो आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई। मामले की सूचना दमकल को दी गई। दमकल ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की। इस घटना का वीडियो भी देख सकते हैं कैसे आग की लपटे तेजी से बढ़ती जा रही हैं। आस-पास अफरा-तफरी और चिल्लम-चिल्ली मच गई।

आग बुझाने के लिए करनी पड़ी मशक्कत

तत्काल पेंड्रा नगर पालिका की फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। आग काफी बढ़ चुकी थी। बताया जा रहा है कि बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग से होटल को लाखों का नुकसान हुआ है। जिसका सही आकलन किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story