हाथी का आतंक : घर का दरवाजा तोड़ा और घुसकर खाया चावल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल 

Pendra, Elephant terror, broke door of house, ate rice, villagers panic
X
दरवाजा तोड़कर घर में घुसा हाथी और खाया चावल
मरवाही में एक जंगली हाथी के गांव में घुसने से दहशत का माहौल है। जंगली हाथी घर में घुसकर चावल खाया। 

आकाश पवार - पेंड्रा। कटघोरा वनमंडल से विचरण करते हुए एक जंगली हाथी ने मरवाही वनमंडल की सीमा में प्रवेश किया है। बीती रात यह हाथी तुलसीडांड (कटरा) गांव में पहुंचा और वहां उत्पात मचाया। ग्रामीणों के अनुसार, हाथी ने एक घर का दरवाजा तोड़ दिया और घर के अंदर रखे चावल को खा गया।

घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। लोग रातभर जागते रहे और अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए। मरवाही रेंज के वन विभाग कर्मचारी हाथी की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और उसे आबादी क्षेत्र से दूर रखने की कोशिश कर रहे हैं।

हाथी की चिंघाड़ से दहशत में ग्रामीण VIDEO

वहीं पिछले महीने 5 अप्रैल को जंगली हाथियों का आतंक और वनांचलों में लगातार विचरण करने के दृश्य आए दिन दिखाई देते हैं। लेकिन रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र से एक ऐसा वीडियो सामने आया था जो विचलित कर देने वाला था। इस वीडियो में साफ देखा और सुना जा सकता है कि, हाथी लगातार चिंघाड़ रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के पुरूंगा और किदा गांव के पास एक तलाब किनारे एक विशालकाय हाथी लगातार चिंघाड़ता सुनाई दे रहा था। उसके चिंघाउ़ने की आवाज आस-पास के कई गांवों तक सुनाई दे रही थी, जिससे गांवों में दहशत का माहौल था। ग्रामीणों ने उसका वीडियो बना लिया था। वहीं वन अमले ने ग्रामीणों को वन परिक्षेत्र में न जाने की चेतावनी दी थी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story