'भतीजे बघेल' ने 'चाचा बघेल' को बताया बकवास आदमी : बोले- उन्हें जनता ने नकार दिया है, अगली बार विधायक भी नहीं रहेंगे

MP Vijay Baghel took a dig at former CM Bhupesh Baghel
X
सांसद विजय बघेल ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर कसा तंज
दिल्ली में बीजेपी सांसद विजय बघेल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी का साथ दिया है और जनता ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया है।  

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 10 सीटों पर बंपर जीत दर्ज करने के बाद भाजपा संसदीय दल दिल्ली में हैं। जहां संसदीय दल की बैठक के बाद दिल्ली में हमारे सहयोगी चेनल INH 24*7 बात करते हुए बीजेपी सांसद विजय बघेल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी का साथ दिया है और जनता ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया है। संकल्प पत्र को बनाने की जिम्मेदारी मुझे मिली थी और उस पर जनता ने अपना विश्वास जताया है।

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को कर्ज में डुबाया

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, पिछली कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को कर्ज में डुबाया है। आर्थिक तंगी के बावजूद भाजपा सरकार ने लोगों की अपेक्षाओं को पूरा किया है। सेंट्रल लीडरशिप ने छत्तीसगढ़ में लगातार प्रचार किया और हमारी जीत हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों में अटूट प्रेम है। पिछली बार से ज्यादा लीड हमें मिली यह मेरा सौभाग्य है।

विपक्ष विदेशी ताकतों का हथियार बना हुआ है

सांसद श्री बघेल ने आगे कहा कि, विपक्ष के पास ना कोई सोच है ना समझ है। विपक्ष विदेशी ताकतों का हथियार बना हुआ है। हमने 400 बार की बात कही तो विपक्ष ने इसे तोड़ मरोड़ कर जनता के सामने पेश करके कहा कि, ये संविधान बदल देंगे और आरक्षण खत्म कर देंगे। विपक्ष के दुष्प्रचार में वह कुछ हद तक सफल भी हुए। भले ही हम संख्या बल में काम हुए हैं लेकिन हमारा मनोबल कम नहीं हुआ है।

भूपेश बघेल बातों का जवाब देना मैं उचित नहीं समझता

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि, तैयार रहे 6 महीने से 1 साल में दुबारा चुनाव हो सकते हैं। इस पर सांसद श्री बघेल ने कहा कि, बकवास आदमी की बातों का जवाब देना मैं उचित नहीं समझता हूं। यह नकारे गए लोग हैं, छत्तीसगढ़ ने इन्हें नकार दिया है। 5 साल में इन्होंने क्या-क्या भ्रष्टाचार नहीं किया। तीसरी बार यह लोकसभा लड़े हैं और तीनों बार हारे हैं। मेरे बारे में कहा करते थे मैं वन टाइम हूं लेकिन मैं दूसरी बार भी जीता। लेकिन मैं उनसे कहता हूं वह एक बार भी सांसद नहीं बन पाएंगे। अगली बार वह विधायक भी नहीं रहेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story