मनमानी : दो हफ्ते पहले विभाग ने जहां की कार्रवाई, उसी खदान में रेत का खनन जारी

Paragaon Nayapara, Sand, Illegal mining, transportation, Collector, Raipur, Chhattisgarh News In Hin
X
रेत का अवैध खनन
पारागांव नयापारा स्थित रेत की खदान में दोबारा रेत का अवैध खनन और परिवहन शुरू हो गया है। इससे पता चलता है कि रेत माफिया के हौसले कितने बुलंद हैं।

रायपुर। कलेक्टर के आदेश पर खनिज विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में टीम ने करीब दो हफ्ते पहले पारागांव नयापारा स्थित रेत की खदान का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान टीम ने यहां से चेन माउंटेन मशीन सहित रेत से भरी हाईवा गाड़ियों को भी पकड़ा था। इस कार्रवाई के बाद इस खदान में दोबारा रेत का अवैध खनन और परिवहन शुरू हो गया है। इससे पता चलता है कि रेत माफिया के हौसले कितने बुलंद हैं।

हालांकि खदान में अवैध खनन के लिए कहीं न कहीं विभाग भी जिम्मेदार है, क्योंकि अब तक कार्रवाई के नाम पर विभाग पकड़ी गई मशीन एवं गाड़ी मालिकों से जुर्माना राशि लगाकर छोड़ देता है। यही कारण है कि रेत का अवैध खनन और परिवहन का कारोबार थम नहीं रहा है। इधर सूत्रों के अनुसार इस मामले की शिकायत प्रशासन तक पहुंच चुकी है, जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है।

इसे भी पढ़ें... अवैध खनन पर एक्शन : सीएम साय के निर्देश पर 66 खनिज वाहनों के खिलाफ हुई कड़ी कार्रवाई

अवैध खनन का विडियो वायरल

पारागांव में रेत का अवैध खनन और परिवहन का एक विडियो वायरल हुआ है। इस विडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि खदान में किस तरह से माफिया के लोग चेन माउंटेन मशीनों से रेत का खनन कर हाईवा गाड़ियों में लोडिंग कराकर रवाना कर रहे हैं। यह विडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। इस विडियो में आधा दर्जन से अधिक हाईवा गाड़ियां कतार में चलती दिखाई दे रही हैं, वहीं बोलेरो में मशीन से रेत की लोडिंग की जा रही है। सूत्रों के अनुसार विडियो को आसपास गांव के किसी व्यक्ति ने बनाकर वायरल किया है। ऐसी भी खबर है कि विडियो वायरल होने के बाद अवैध खनन की सूचना जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग में दी गई है, जिसके बाद विभाग जांच कर कार्रवाई करने की तैयारी में है।

आरंग क्षेत्र में भी रेत और मुरुम का अवैध खनन जारी

पारागांव के साथ नया रायपुर और आरंग क्षेत्र में भी रेत और मुरुम का अवैध खनन किए जाने की सूचना है। नया रायपुर में दो हफ्ते पहले मुरुम का अवैध खनन करते कुछ गाड़ी और जेसीबी गाड़ी को जब्ती बनाया गया था। इसी प्रकार आरंग क्षेत्र में भी रेत से भरी कई गाड़ियों को बगैर रायल्टी पर्ची के पकड़ा गया था। पूछताछ में पता चला था कि इन गाड़ियों में कुरुद, करमंदी, चिखली, कागदेही खदान से रेत की लोडिंग की गई थी। हालांकि इसके बाद टीम खदानों में भी पहुंची थी, लेकिन तब तक खनन करने वाले लोग फरार हो चुके थे। सूत्रों के अनुसार आरंग क्षेत्र में भी बिना अनुमति के कुछ खदानों में फिर से रेत का खनन किया जा रहा है।

सख्त कार्रवाई की जाएगी

रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि, जहां कार्रवाई की गई है, अगर दोबारा उन खदानों में रेत का अवैध खनन किया जा रहा है, तो इसकी जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। रेत के अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं। इसके तहत टीम दिन के साथ रात में भी निरीक्षण कर कार्रवाई कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story