रिश्वतखोर सचिव : कहा- 1 हजार दो तब बनेगा जन्म प्रमाण पत्र, वीडियो हुआ वायरल

Panchayat Secretary
X
आरोपी पंचायत सचिव
कवर्धा में पंचायत सचिव जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर ग्रामीण से 1 हजार के रिश्वत की मांग करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पंचायत सचिव के रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। सचिव जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए 1 हजार रिश्वत की मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं पीड़ित व्यक्ति ने सचिव पर अभद्रता का भी आरोप लगाया है। वहीं अब मामला सामने आने के बाद लोग सचिव पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

दरअसल यह पूरा मामला कबीरधाम के पंडरिया तहसील के ग्राम कोयलारी कांपा का। जहां के ग्रामवासी भारत जांगड़े ने पंचायत सचिव मालिक राम गोयल पर लगाया रिश्वत मांगने और अभद्रता का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप लगाते हुए कहा कि, सचिव ने पद का दुरुपयोग किया है, मेरे पास वीडियो सबूत के रूप में मौजूद है।

इसे भी पढ़ें....छत्तीसगढ़ में भूकंप के तेज झटके : बस्तर संभाग के कई जिलों में महसूस किए गए

ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग

मामला सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है। ग्रामीण भ्रष्टाचार में लिप्त पंचायत सचिव को तत्काल पद से मुक्त कर उचित कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं। राज्य में आए दिन छोटे-छोटे कामों के लिए सरकारी कर्मचारियों के रिश्वत मांगने का मामला सामने आता रहता है। जिसके चलते लोग सरकार और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story