पंचायत चुनाव सम्पन्न : जीत के बाद शैलेंद्र बंजारे का हुआ स्वागत, गांव- गांव में निकाली गई आभार रैलियां

Gratitude rallies, Congress Yuva Morcha District President Shailendra Banjare, panchayat elections c
X
जीत के बाद कांग्रेस के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे ने निकाली आभार रैली
बलौदाबाजार जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से कांग्रेस के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे ने 8 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की।जीत के बाद गांव- गांव में आभार रैलियां निकाली। 

कुश अग्रवाल - बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला है। निर्धारित समय दोपहर 3 बजे तक होने के बावजूद कई मतदान केंद्रों पर देर रात 8 बजे तक मतदान जारी रहा। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी थी।

मतदान प्रतिशत और प्रशासन की सराहना

बलौदा बाजार जिले में अंतिम चरण के मतदान में 75%और पलारी जनपद में 79 % मतदान हुआ, जो ग्रामीणों की जागरूकता और लोकतंत्र के प्रति उत्साह को दर्शाता है। चुनाव शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कलेक्टर दीपक जैन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, पुलिस विभाग और सभी प्रशासनिक अधिकारियों और मीडिया प्रतिनिधियों को बधाई दी।

विजय प्रत्याशियों का जोरदार हुआ स्वागत

अंतिम चरण की मतगणना देर रात शुरू होकर सुबह 6 बजे तक चली। जैसे ही नतीजे घोषित हुए। पूरे जिले में जश्न का माहौल बन गया। समर्थकों ने विजयी प्रत्याशियों का फूल-मालाओं और आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया।

Balodabazar

जिला पंचायत चुनाव में बड़ा उलटफेर

जिला पंचायत क्षेत्र के नतीजों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। बलौदा बाजार जिले के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से कांग्रेस के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे ने 8000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की। उनकी इस शानदार जीत पर समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। वहीं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से पूर्व जिला पंचायत सदस्य और भाजपा के काद्यावर नेता नवीन मिश्रा को हार का सामना करना पड़ा। वे क्षेत्र में भाजपा के बड़े चेहरे के रूप में जाने जाते थे।

इसे भी पढ़ें... भाजपा की विजय आभार रैली : विधायक चंद्राकर ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा - पार्टी की स्वतंत्र चेतना हो चुकी है खत्म

गांव-गांव में विजय रैलियां

गांवों में सरपंच और जनपद सदस्य पदों पर विजयी प्रत्याशियों के सम्मान में पूरे दिन स्वागत और आभार रैलियां निकाली गईं। इन चुनाव परिणामों से स्पष्ट हो गया कि ग्रामीणों ने अपने जनप्रतिनिधियों को पूरी आशा और विश्वास के साथ चुना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story