सीएम साय की मानवीय पहल : स्व. दिनेश मिरानिया के परिवार को 20 लाख देने का ऐलान

Pahalgam attack, CM Vishnu Deo Sai, Dinesh Mirania family
X
राज्य सरकार स्व. दिनेश मिरानिया परिवार को 20 लाख रुपए की सहायता देगी
सीएम विष्णुदेव साय ने पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया के परिजनों को 20 लाख रुपये की सहायता राज्य सरकार की ओर से देने की घोषणा की है। 

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की है कि, पहलगाम हमले में दिवंगत मिरानिया के शोकाकुल परिजनों को राज्य सरकार 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री श्री साय ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में रायपुर के दिनेश मिरानिया की हत्या की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए इसे प्रदेश के लिए एक अपूरणीय क्षति कहा। उन्होंने कहा कि, पूरा छत्तीसगढ़ इस दुःखद घड़ी में मिरानिया परिवार के साथ है। यह केवल एक परिवार की नहीं, पूरे समाज की क्षति है। श्री साय ने कहा कि, जो आतंकवादी इस जघन्य कृत्य के दोषी हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा अवश्य मिलेगी। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि देश की सुरक्षा एजेंसियाँ इस मामले में शीघ्र न्याय सुनिश्चित करेंगी।

CM Vishnu Deo Sai tweet

.

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story