धान घोटाला :  स्टॉक में 2 हजार क्विंटल धान कम, खरीदी केंद्र प्रभारी पर केस

lormi  ramdas banjare
X
धान उपार्जन केंद्र में धान स्टॉक में 2095.20 क्विंटल की कमी एवं बिना डीओ के 240 क्विंटल धान ट्रक में लोडिंग करने के मामले में धान खरीदी केन्द्र प्रभारी के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है।

लोरमी। ग्राम गुरूवाइनडबरी के धान उपार्जन केंद्र में धान स्टॉक में 2095.20 क्विंटल की कमी एवं बिना डीओ के 240 क्विंटल धान ट्रक में लोडिंग करने के मामले में धान खरीदी केन्द्र प्रभारी के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है। हरिभूमि ने अपने 18 एवं 19 मई को इस खबर को प्राथमिकता से प्रकाशित की थी, इसके बाद जिला प्रशासन ने विभागीय अफसरों से भौतिक सत्यापन करवाया था, जिसमें जांच में गड़बड़ी सामने आई है।

पुलिस ने गुरुवाइनडबरी सेवा सहकारी समिति में के लिपिक एवं संस्था प्रबंधक जुगल किशोर साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गुरुवाईनडबरी धान खरीदी प्रभारी ग्राम लौदा निवासी रामदास बंजारे पिता चैतराम बंजारे बिना आरओ, डीओ एवं बिना गेट पास के ट्रक क्रमांक सीजी 12 एस 2108 में 600 बोरी धान अनुमानित वजन 240 क्विंटल को फर्जी तरीके से भरवाकर बेचने की कोशिश कर रहा है।

रिपोर्ट दर्ज कराई गई

एसडीएम गिरधारी लाल यादव ने बताया कि, गुरुवाईनडबरी के धान खरीदी केंद प्रभारी के विरुद्ध लालपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

जांच में मिली अनियमितता

जिला सहायक पंजीयक हितेश श्रीवास बताया कि, गुरुवाईनडबरी खरीदी केंद्र प्रभारी के विरुद्ध दो मामले में जांच कराई गई है। दोनो में जांच कमेटी ने अनियमितता पाई है। जिसके बाद रामदास के खिलाफ एफआईआर कराई गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story