पान ठेले वाले ने पुलिसवाले को पीटा : बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज, देर रात खुला रखा था, बंद करने को बोला कर दी पिटाई

case against the accused father-son
X
आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया
पेंड्रा में देर रात पेट्रोलिंग में निकली पुलिस टीम पर दुकान संचालक ने हमला कर दिया। घटना के बाद से फरार पिता- पुत्र की तलाश में पुलिस जुट गई है। 

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले से पुलिस जवानों से मारपीट का मामला सामने आया है। इलाके में देर रात तक पान दुकान खोले जाने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद पुलिस पेट्रोलिंग टीम दुकान बंद करवाने पहुंची थी। इसी बीच पान ठेला संचालक के पिता- पुत्र ने पुलिस जवान के साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं घटना के बाद से हमला करने वाले दोनों पिता- पुत्र फरार हो गए हैं।

दरअसल, यह पूरा मामला मरवाही के बस स्टैंड इलाके का है। जहां पर ठेला लगाकर पान की दुकान का संचालन करने वाले सुनील गुप्ता और उनका बेटा स्पर्श गुप्ता की स्थानीय लोग शिकायत कर रहे थे। देर रात ये लोग अपनी दुकान को खुला रखते थे जिससे असामाजिक तत्व दुकान में इकट्ठा होकर हल्ला मचाते थे। इसी दौरान पुलिस पेट्रोलिंग की टीम गश्त में निकली। इस दौरान जब दुकान संचालक से देर रात तक दुकान खोले जाने की बात पुलिस ने पूछी तो दुकानदार ने तू-तू मैं-मैं शुरु कर दी।

इसे भी पढ़ें....ऑनलाइन सट्टा गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार : फर्जी बैंक खाते के जरिए कई लोगों को लगा चुका है चूना

पुलिस पर पान ठेला संचालक ने किया हमला

विवाद इतना बढ़ा की दुकान संचालक सुनील गुप्ता और उसका बेटा स्पर्श गुप्ता ने आवेश में आकर दुकान में रखे डंडे से पुलिस जवान रमेश जायसवाल पर हमला कर दिया। वहीं घटना के बाद से संचालक पिता- पुत्र फरार हो गए हैं। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए टीम भी बनाकर रवाना की गई है। पुलिस अधिकारियों की माने तो जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story