'ऑपरेशन सिंदूर' : छत्तीसगढ़ में हर्ष का माहौल, सीएम साय समेत कई बड़े नेताओं ने जताया हर्ष, पढ़िए किसने क्या कहा

Operation Sindoor, CM Vishnu Deo sai, leaders
X
Operation sindoor
'ऑपरेशन सिंदूर' पूरी दुनिया में सबसे चर्चित नाम है। भारत ने पाकिस्तान से बदला लेने के लिए मंगलवार की देर रात जो अभियान चलाया उससे पूरे छत्तीसगढ़ में हर्ष का माहौल है।

रायपुर। पहलगाम हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान से 6 और 7 मई की रात ले लिया है। भारत ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया है। भारत ने बदला लेने के लिए चलाए गए अभियान को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया था। इस आरेशन के साथ पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी हर्ष का माहौल है।

सीएम विष्णुदेव साय

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद छत्तीसगढ़ के नेताओं ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम विष्णुदेव साय ने योशल मीडिया पर पोस्ट कर 'ऑपरेशन सिंदूर' का लोगो लगाते हुए लिखा है जय हिंद।

डिप्टी सीएम अरुण साव

वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। पाक पोषित आतंकियों ने धर्म पूछकर भारत की बेटियों के 26 'सिंदूर' उजाड़े थे। आज मां भारती के लालों ने #OpertaionSindoor लॉन्च करके नापाक आतंकवादियों के बड़े ठिकानों को ही उजाड़ दिया है। उन्होंने आगे लिखा कि, ये नया भारत है, ये मोदी का भारत है। घर में घुसकर मारता है, जय हिंद की सेना...

इस समय इस पल का देश को इंतजार था, पूरे देश के लोग चाहते थे कि, पाक को जवाब दिया जाए। PM मोदी ने बहनों के सिंदूर उजड़ने का जवाब ऑपरेशन सिंदूर से दिया है। हमारी सेना ने जो पराक्रम दिखाया इससे पूरा देश गर्वित है। यह सबक सिखाने का समय है, यह शुरुआत है।

डिप्टी सीएम शर्मा

वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि, मोदी जी और अमित शाह इससे शांत होने वाले नहीं हैं, आतंकवादी संगठनों को बख्शा नहीं जाएगा। एक-एक को चुनकर मारा जाएगा।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी
वहीं 'ऑपरेशन सिंदूर' पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने पोस्ट में लिखा- ये नया भारत है, आतंकियों को उसके घर में घुसकर मारता है।

ऑपरेशन सिंदूर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल की प्रतिक्रिया

BJP के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव
वहीं BJP के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा है कि, देश की सेना, PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई। देश की यह डिमांड थी जो आज पूरी की गई है। पाकिस्तान को जवाब दिया गया है, यह कार्रवाई जारी रहेगी।

वहीं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन
वहीं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा- पहलगाम की घटना दुखद थी, पीएम ने कहा था आतंकियों को चुन- चुन कर मारेंगे। इसी का परिणाम है सेना ने आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। भारतीय सेना को ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई। सेना आगे भी कार्यवाही करेगी। आतंकवाद समूल रूप से नष्ट होना चाहिए

पीसीसी चीफ दीपक बैज
वहीं भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने ट्वीट कर कहा है कि, इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंक के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब दिया। पूरा देश भारत के वीर जवानों के साथ खड़ा है...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story