वन नेशन वन इलेक्शन पर संगोष्ठियां : भूपेश बोले- ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ला रहे प्रस्ताव, देश में एक साथ चुनाव असंभव

One Nation One Election-Former CM Bhupesh Baghel
X
मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव लाया जा रहा -पूर्व सीएम बघेल
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा- सरकार देश के ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा प्रस्ताव ला रही है।पूरे देश में एक साथ चुनाव असंभव है।

रायपुर। वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- BJP वन नेशन वन इलेक्शन पर दबाव बना रही है। देश के ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कर रहे है। तय समय में नगर निगम, पंचायतों का चुनाव नहीं करा पाए। ऐसे में पूरे देश में कैसे एक साथ चुनाव करा सकेंगे।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा- मध्यावधि चुनाव, विधानसभा भंग होने पर क्या होगा। पूरे देश में एक साथ चुनाव होगा या राष्ट्रपति शासन लगेगा। राहुल, खड़गे ने PM को विशेष सत्र के लिए चिट्ठी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- जब जम्मू कश्मीर में विशेष सत्र हो सकता है। राहुल गांधी के कहने पर लोकसभा में क्यों नहीं हो सकता।

BJP पहले बताए कितने पाकिस्तानियों की जांच की

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा- एकजुटता का संदेश देने संसद का विशेष सत्र होना चाहिए। वहीं पाकिस्तानियों को वापस भेजने का आदेश मामले में बघेल ने कहा- केंद्र ने पाकिस्तानियों की जांच और लौटाने कहा है। इस विषय पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बयानों में एकता नहीं है। BJP पहले बताए कितने लोगों की जांच की। कितने लोगों को छत्तीसगढ़ से बाहर भेजा गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story