चार्जिंग के दौरान ओला स्कूटर में ब्लास्ट : डॉ. पति-पत्नी समेत परिवार झुलसा, फायर ब्रिगेड की टीम ने किया रेस्क्यू 

scooter blast
X
चार्जिंग के दौरान स्कूटर हुआ ब्लास्ट
ओला स्कूटर की बैटरी में ब्लास्ट हो गया। इससे आग चारों तरफ फैल गई और आंगन से बढ़कर दो मंजिला इमारत तक पहुंच गई। पीड़ित परिवार ने जैस-तैसे बचाई अपनी जान।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कृष्णा नगर में चार्जिंग के दौरान ओला स्कूटर की बैटरी में ब्लास्ट हो गया। इससे आग चारों तरफ फैल गई और आंगन से बढ़कर दो मंजिला इमारत तक पहुंच गई। आग की चपेट में आने से मकान के खिड़की-दरवाजे समेत कई सामान जलकर खाक हो गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना टीकरापारा थाना क्षेत्र की है।

photo after the incident
घटना के बाद की तस्वीर

टिकरापारा के कृष्णा नगर में 38 साल के डॉ. फैजान का दो मंजिला मकान है। वह वहां पर अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि, रात के करीब डेढ़ बजे ओला स्कूटर को चार्जिंग पर लगाकर वे सोने चले गए। आंगन में 3 और दोपहिया गाड़ी खड़ी थीं।

ब्लास्ट में आंगन में खड़ी तीन गाड़ियां भी जली
तभी सुबह साढ़े पांच बजे स्कूटी की बैटरी ब्लास्ट हो गई। आंगन में खड़ी तीनों गाड़ियां आग की चपेट में आ गई। धीरे-धीरे आग फैलकर मकान के खिड़की-दरवाजों तक पहुंची। जब तक घर पर सो रहे लोगों की नींद खुली तब तक आग चारों तरफ फैल गई।

photo after fire
आगजनी के बाद की तस्वीर

पीड़ित परिवार ने जैसे-तैसे बचाई अपनी जान
पीड़ित डॉ फैजान ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ दूसरी मंजिल के कमरे में सोए थे। माता-पिता और बहन नीचले कमरों में थे। मकान के नीचले हिस्से के मेन दरवाजे पर आग लगने के कारण वे वहीं फंस गए। आग इतनी तेज थी कि, कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। फिर वे छत और बालकनी के सहारे सीढ़ियों से बहार निकले।

पति-पत्नी और मां को आई चोटें
इस घटना में फैजान, पत्नी यास्मीन खान और मां को हाथ-पैर में चोटें आई है। धुंआं के कारण बाकी सदस्यों को भी तकलीफ हुई है। 112 के कॉन्सटेबल त्रिलोकी कोसले और चालक धनेश्वर साहू ने फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के साथ मिलकर परिवार को अस्पताल में भर्ती किया है। फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं। वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story