मुतवल्ली को नोटिस : दल विशेष के प्रत्याशी का किया समर्थन, वक्फ बोर्ड ने मांगा स्पष्टीकरण

Mutawalli openly supported a particular party
X
मुतवल्ली ने किया पार्टी विशेष का खुला समर्थन
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दल्लीराजहरा जामा मस्जिद के मुतवल्ली शेख नय्यूम को नोटिस भेजा गया है।

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दल्लीराजहरा जामा मस्जिद के मुतवल्ली शेख नय्यूम को नोटिस भेजा गया है। दल विशेष के प्रत्याशी का समर्थन करने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।

undefined

दरअसल, मुतवल्ली और उसकी कमेटी पर आरोप है कि, नगरपालिका चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार किया। दल विशेष प्रत्याशी के लिए प्रचार कर आचार संहिता का उल्लंघन किया। इसलिए उनके खिलाफ नोटिस भेजा गया है। 3 दिन के भीतर मुतवल्ली से जवाब मांगा है और वक्फ बोर्ड आकार स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story