CG की संक्षिप्त खबरें [8 May] : सुशासन तिहार का चौथा दिन, कई जिलों में तूफान का अलर्ट, फिल्म सिटी पर प्रेस कांफ्रेंस

Susashan tihar, storm alert, film city, press conference
X
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें
सीएम विष्णुदेव साय का जिलों का दौरा। कई इलाकों में तूफान का अलर्ट और हर्मन बावेजा द्वारा नवा रायपुर में फिल्म सिटी की घोषणा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

सुशासन तिहार का चौथा दिन

सुशासन तिहार में तीसरे चरण का चौथा दिन आज है। सीएम विष्णुदेव साय अलग-अलग जिलों का दौरा करेंगे। हेलीकॉप्टर के माध्यम से जिलों का दौरा करेंगे।
जनचौपाल लगाकर सीएम साय आम जनता से संवाद करेंगे। अब तक कोरबा, सक्ती, जांजगीर चांपा, बेमेतरा, कवर्धा का दौरा कर चुके हैं।

तूफान का अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश और आंधी तूफान का पूर्वानुमान है। अगले 24 घंटे तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। कई इलाकों में आज भी तूफान का अलर्ट जारी है। राजधानी रायपुर में बादल छाए रहेंगे। देर शाम बौछारें पड़ने का अनुमान है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है।

बॉलीवुड अभिनेता हर्मन बावेजा नवा रायपुर में

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में फिल्म सिटी को लेकर आज प्रेस कांफ्रेंस होगा। बॉलीवुड अभिनेता हर्मन बावेजा नवा रायपुर में विश्वस्तरीय फिल्म सिटी की घोषणा के लिए रायपुर आ रहे हैं। वे शाम 7 से 8 बजे तक संतोष हॉल, मैग्नेटो मॉल, रायपुर में प्रेस मीट करेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी को लेकर जानकारी देंगे। यह जानकारी छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी पहल के दिलराज सिन्हा ने दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story