CG की संक्षिप्त खबरें [7 May] : 10वीं-12वीं के रिजल्ट आज, दुर्ग-भिलाई में नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल

Chhattisgarh news, Bhilai News, raipur News, Operation Sindoor
X
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट आज जारी होंगे। सीएम विष्णुदेव साय दोपहर 3 बजे घोषणा करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर से देश को मिला करारा जवाब, भिलाई में नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट 7 मई को होंगे जारी

माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट आज जारी होंगे। सीएम विष्णुदेव साय रिजल्ट की घोषणा करेंगे। दोपहर 3 बजे सीएम साय रिजल्ट की घोषणा करेंगे। इस साल कक्षा 10वीं में 3,28,522 विद्यार्थी शामिल हुए थे। कक्षा 12वीं में 2,40,356 विद्यार्थी शामिल हुए थे। 36 केंद्रों में उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया था।

जारी है ऑपरेशन सिंदूर

पूरा देश जिस पल का इंतजार कर रहा था, वह आ गया। पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का जवाब अब सिर्फ शब्दों में नहीं, बल्कि कार्रवाई में मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च कर वो करारा जवाब दिया है, छत्तीसगढ़ के भिलाई (दुर्ग) में नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल होगा। केंद्र सरकार के निर्देश पर 7 मई को भिलाई में नागरिक सुरक्षा अभ्यास होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिशा-निर्देश दिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story