CG की संक्षिप्त खबरें [3 May] : तेज आंधी के साथ बिजली गिरने की चेतावनी, सीएम साय के व्यस्त दौरे और कांग्रेस की रणनीतिक बैठक

CM Vishnudev Sai, Chhattisgarh News, raipur news, Congress, Weather News
X
छत्तीसगढ़ की संक्षिप्त खबरें
छत्तीसगढ़ में 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी है। इन जिलों में तेज आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना है। सीएम साय के कई अहम कार्यक्रम होंगे। कांग्रेस की संविधान बचाओ बैठक आज होंगी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

18 जिलों में येलो अलेर्ट जारी

छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी। तेज आंधी के साथ बिजली गिरने की चेतावनी है। मौसम विभाग के अनुसार बस्तर संभाग, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, कोरिया और बलरामपुर जिलों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली की चेतावनी। 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

सीएम साय के मुख्य कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कार्यक्रम आज होंगे। राजधानी रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में सीएम साय शामिल होंगे। सुबह 11:55 बजे डाटा सेंटर पार्क नवा रायपुर जाएंगे। नवा रायपुर में एआई डाटा सेंटर पार्क के लिए भूमि पूजन करेंगे। 12:15 बजे नवा रायपुर स्थित होटल में एआई डाटा सेंटर पार्क कार्यक्रम में शामिल होंगे। 12:45 बजे पंजीयन विभाग में प्रारंभ 10 नई क्रांतियों का शुभारंभ करेंगे। 2 बजे विभागीय बैठक लेंगे। दोपहर 2 बजे लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। शाम 4:30 बजे छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि बोर्ड के अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। शाम 5 बजे छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। शाम 6 बजे मुख्यमंत्री निवास वापस लौटेंगे।

कांग्रेस की बड़ी बैठक

संविधान बचाओ यात्रा को लेकर कांग्रेस की बड़ी बैठक है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की अध्यक्षता में बैठक होगी। दोपहर साढ़े 12 बजे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में बैठक होगी। कांग्रेस के तमाम बड़े नेता बैठक में शामिल होंगे। बैठक में संविधान बचाओ यात्रा को लेकर चर्चा होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story