नव वर्ष 2025 : बलौदाबाजार के प्रसिद्ध मंदिरों और पर्यटन स्थलों में उमड़ी लोगों की भीड़, प्रशासन ने की विशेष व्यवस्था 

tourist place
X
पर्यटन स्थल में लोगों की उमड़ी भीड़
नए साल के अवसर पर बलौदाबाजार जिले के प्रसिद्ध मंदिरों और पर्यटन स्थलों पर भी लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। जिसके लिए प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। 

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। नए साल 2025 का स्वागत पूरे उत्साह और उमंग के साथ किया जा रहा है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सिद्धेश्वर मंदिर और धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। मंदिर में भक्तजन सुबह से ही भगवान के दर्शन और आशीर्वाद के लिए पहुंच रहे हैं।

बलौदाबाजार जिले के अन्य प्रसिद्ध मंदिरों और पर्यटन स्थलों पर भी लोगों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। साथ ही लोग वोटिंग का भी मजा ले रहे हैं। नए साल के पहले दिन का सकारात्मक और शुभ शुरुआत करने के लिए श्रद्धालु विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। साथ ही पर्यटन क्षेत्र में घूमने जाने का प्रोग्राम भी बना रहे हैं।

इसे भी पढ़ें....पेंड्रा में सर्दी का सितम जारी : मरवाही से अमरकंटक तक पड़ रही कड़ाके की ठंड

tourist place
बोटिंग का आनंद लेते हुए पर्यटक

प्रशासन ने की विशेष व्यवस्था

जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने भी इस अवसर पर विशेष व्यवस्था की है। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों और पर्यटन क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की है। ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। नए साल का जश्न भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, जो सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संदेश लेकर आया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story