नीट परीक्षा आज : पारंपरिक कपड़े पहने तो पहुंचना होगा सबसे पहले, जांच में लगेगा समय

NEET exam, Chhattisgarh News In Hindi , Education Departments,  NTA
X
नीट का आयोजन आज दोपहर 2 से 5 बजे तक होगा। एडमिट कार्ड अपलोड किए जाने के साथ ही परीक्षा संबंधित दिशा-निर्देश भी छात्रों के लिए जारी कर दिए गए थे। 

रायपुर। नीट का आयोजन आज दोपहर 2 से 5 बजे तक होगा। एडमिट कार्ड अपलोड किए जाने के साथ ही परीक्षा संबंधित दिशा-निर्देश भी छात्रों के लिए जारी कर दिए गए थे। जो छात्र परीक्षा में पारंपरिक परिधान पहनकर आएंगे उन्हें 12.30 तक केंद्र पहुंचना होगा, ताकि उनकी तलाशी के लिए समय मिल सके। परीक्षा केंद्र पर 1 बजकर 30 मिनट पर ताला लगा दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा 2 बजे प्रारंभ होगी, जो 5 बजे तक चलेगी।

बीते सत्रों की तरह इस बार भी छात्रों को लंबे बाह वाले कपड़े, जूते, घड़ी सहित किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पहनने की अनुमति नहीं है। हालांकि गर्मी को देखते हुए पानी की पारदर्शी बोतल साथ ले जाने की अनुमति दी गई है। नीट-यूजी 2025 में 22 लाख से अधिक छात्रों के बैठने की उम्मीद है। यह परीक्षा देश में विभिन्न मेडिकल कोर्सेज की 2.5 लाख सीटों के लिए आयोजित की जा रही है। छत्तीसगढ़ के सभी जिले में इसके लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। रायपुर में 27 केंद्रों में यह परीक्षा होगी। सभी केंद्रों में परीक्षा से पूर्व ही जैमर लगा दिया गया है।

बी सेक्शन में नहीं आएंगे ऑप्शनल सवाल

इस साल एनटीए ने नीट यूजी के पेपर पैटर्न में संशोधन कर दिया है, जिसमें 'बी' सेक्शन में ऑप्शनल सवाल अब नहीं आएंगे, इन्हें एनटीए ने हटा दिया है। गौरतलब है कि एनटीएन ने कोविड-19 महामारी के दौरान सेक्शन बी के ऑप्शनल क्वेश्चन शुरू किए थे, जिसमें छात्रों के पास 15 प्रश्नों में से 10 प्रश्नों को हल करना होता था। अब नीट 2025 के पेपर में कुल 180 सवाल पूछे जाएंगे, जो 720 नंबर के रहेंगे यानी कि एक सवाल 4 नंबर के पूछे जाएंगे। पेपर में माइनस मार्किंग भी हैं। एक गलत जवाब के लिए आपके सही सवाल में से एक अंक काट लिए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story