अध्यक्ष अरुण सार्वा ने विकास मरकाम को दी बधाई : बोले- आदिवासी स्वास्थ्य परंपरा को मिलेगा नया आयाम

गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष विकास मरकाम धमतरी पहुंचे। जहां जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा और सभापति वन विभाग अजय फत्ते लाल ध्रुव ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
अरुण सार्वा ने अपने संदेश में कहा कि विकास मरकाम जैसे कर्मठ और जनजातीय समाज के जमीनी कार्यकर्ता को इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी मिलना सराहनीय है। उन्होंने विश्वास जताया कि मरकाम के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक आदिवासी चिकित्सा पद्धतियों का संरक्षण और विकास होगा, जिससे न केवल जनजातीय समाज बल्कि संपूर्ण राज्य को लाभ मिलेगा।
सरकार पारंपरिक चिकित्सा को दे रही बढ़ावा
अरुण सार्वा ने कहा कि यह नियुक्ति मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जनजातीय हितैषी सोच का परिणाम है, और इससे सरकार की पारंपरिक चिकित्सा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है। उन्होंने विकास मरकाम के उज्ज्वल कार्यकाल और सफल नेतृत्व की कामना करते हुए कहा कि जिला पंचायत परिवार की ओर से उन्हें पूर्ण समर्थन और सहयोग मिलेगा।
