नगर पंचायत उपाध्यक्ष के घर चोरी का खुलासा : भांजा ही निकला चोर, दोस्तों के साथ मिलकर उड़ाए थे 15 लाख से ज्यादा का माल

Thieves caught, Nagar Panchayat Vice President, Sitapur, Ambikapur, chhattisgarh news 
X
बरामद किया गया सामान
सीतापुर नगर पंचायत उपाध्यक्ष के घर पर हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

संतोष कश्यप-अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में सीतापुर नगर पंचायत उपाध्यक्ष के घर पर हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि, आरोपियों में से एक नगर पंचायत उपाध्यक्ष का रिश्तेदार है। फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सीतापुर नगर पंचायत उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता के घर से सोने-चांदी के जेवरात सहित 16 लाख रुपये की चोरी हुई थी। मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही थी। शुक्रवार को आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मुख्य आरोपी कोरिया निवासी आयुष उर्फ रोशन और रमेश उर्फ नान दाऊ पुलिस की पकड़ में आ गए।

Arrested accused
गिरफ्तार आरोपी

रिश्ते में नगर पंचायत उपाध्यक्ष का भांजा है आरोपी

पूछताछ पर पता चला कि, आरोपी आयुष रिश्ते में नगर पंचायत उपाध्यक्ष का भांजा लगता है। छठ पूजा के दौरान उसने रेकी की और अपने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, 16 लाख के सोने-चांदी के जेवर और 7,94,622 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story