कार की डिक्की से मिले 1 करोड़ कैश : आचार संहिता लागू होते ही पुलिस सक्रिय 

Nagar Panchayat Election, Code of Conduct, Car Trunk 1 Crore Cash Seized
X
अंजोरा पुलिस ने किया 1 करोड़ कैश जब्त
आचार संहिता की घोषणा के बाद से ही शहर में कई पाबंदियां शुरू हो गई। इस दौरान कार की डिक्की से 1 करोड़ रुपए का कैश चेकिंग के समय पुलिस को मिला है।

भिलाई। पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता की घोषणा के बाद से ही शहर में कई पाबंदियां शुरू हो गई हैं। अब यहां से अपने साथ भारी भरकम कैश लेकर जाना चुनाव तक पूरी तरह मना है। इस दौरान अंजोरा पुलिस चौकी क्षेत्र में एक कार की डिक्की से 1 करोड़ रुपए का कैश चेकिंग के समय पुलिस को मिला है। कैश का मामले की जांच अब आयकर विभाग करेगा। अंजोरा पुलिस के मुताबिक सोमवार को दुर्ग नगर निगम में चुनाव की घोषणा हुई।

आचार संहिता लागू होने से दुर्ग पुलिस ने सीमा क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। चेक पाइंट पर राजनांदगांव से दुर्ग की ओर आ रही सभी गाड़ियों की जांच की जा रही थी। इस दौरान रात 8 बजे कार सीजी 7 सीपी 6300 को रोककर जांच करने पर पुलिस हैरान रह गई। कार में पांच-पांच सौ रुपए के नोटों के बंडल मिले। कार चालक इतनी रकम को लेकर कहां जा रहा था, इसे लेकर कोई पुख्ता जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है। लिहाजा दुर्ग पुलिस ने जांच के लिए रकम समेत मामले को आयकर विभाग के हवाले कर दिया है। कार राजनांदगांव निवासी कारोबारी चंद्रेश राठौर की है।

पुलिस ने जब्त किया कैश

पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसका स्वराज ट्रैक्टर का शोरूम है। शोरूम से कैश लेकर निकला है। चूंकि आचार संहिता के कारण इतनी मात्रा में कैश ले जाना मना है. इसलिए पुलिस ने पूरा कैश जब्त कर लिया। इसके बाद आयकर विभाग को सूचना दी गई। आयकर विभाग अब इस मामले की जांच करेगा। प्रभारी राम ध्रुव ने बताया कि वाहनों की चेकिंग के दौरान कार की डिक्की से 1 करोड़ कैश मिला है। वाहन व कैश को जब्त कर जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story