नड्डा का सूरजपुर दौरा : भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के पक्ष में वोट डालने की करेंगे अपील

JP Nadda
X
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सूरजपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सूरजपुर के दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां पहुंचकर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

सूरजपुर- तीसरे चरण के मतदान के लिए आखिरी दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सूरजपुर के दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां पहुंचकर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। सूरजपुर के हाई स्कूल स्टेडियम में विशाल सभा होने वाली है। सरगुजा से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के पक्ष में वोट करने की अपील की जाएगी। इस दौरान सीएम साय समेत कई मंत्री और विधायक जनसभा में मौजूद रहेंगे। बता दें, 22 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा लोरमी के दौरे पर आए थे। हाईस्कूल मैदान में भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के चुनाव प्रचार में शामिल हुए थे।

पदाधिकारियों में जोश भरने आए थे जेपी नड्डा

राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कार्यकर्ता समेत पदाधिकारियों में जोश भरा, इस दौरान उन्होंने कहा था कि, यह जो भीड़ दिखाई दे रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, इस बार भी बिलासपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी तोखन साहू सांसद के रूप में चुनकर आएंगे और नरेंद्र मोदी जी को एक बार फिर पीएम बनाएंगे।

7 के बाद देवेंद्र यादव नहीं दिखाई देंगे

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जनसभा के संबोधित करने के बाद प्रत्याशी तोखन साहू ने केंद्र में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है। इस दौरान उन्होंने बिलासपुर से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव पर भूपेश बघेल के लिए कलेक्शन करने का आरोप लगाते हुए 7 तारीख के बाद उन्हें बिलासपुर लोकसभा में दिखाई नहीं देने की बात कही है।

कांग्रेस ने विस चुनाव में कितनी सीट जीती थी

5 साल सत्ता में रहने के बाद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ दो सीट मिली थी। कांग्रेस ने कोरबा और बस्तर की सीट अपने नाम की थी। लेकिन भाजपा के हाथ में 9 सीट आ गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story