नगर निगम का एक्शन : पुलिस विभाग को भेजा नोटिस, यातायात नियमों का पालन कराने के लिए लिखा पत्र 

Municipal Corporation
X
नगर पालिक निगम रायपुर
रायपुर नगर निगम ने पार्किंग व्यवस्था और यातायात नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस विभाग को नोटिस भेजा है। वहीं श्रीराम सब्जी मंडी थोक बाजार को भी नोटिस जारी हुआ है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग के ऊपर नगर निगम ने एक्शन लिया है। पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने और यातायात नियमों का पालन कराने के लिए नगर निगम जोन क्रमांक 10 ने पुलिस विभाग को नोटिस भेजा है। टिकरापारा और राजेंद्र नगर थाना को भी पत्र लिखा गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को पत्र दिया गया है।

यहां देखें नोटिस की कॉपी

दरअसल रायपुर नगर निगम ने पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने और यातायात नियमों का पालन कराने के लिए नगर निगम जोन क्रमांक 10 ने पुलिस विभाग को नोटिस भेजा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को पत्र दिया गया है। पत्र में लिखा गया है की अधिक से अधिक पुलिस बल तैनात किया जाए। वहीं वर्धमान नगर के निवासियों के प्रदर्शन के बाद निगम का एक्शन लिया है और श्रीराम सब्जी मंडी थोक बाजार को नोटिस जारी हुआ है। इसके अलावा टिकरापारा और राजेंद्र नगर थाना को भी पत्र लिखा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story