निगम की लापरवाही : खोदकर छोड़ दिया पानी भरा गड्ढा, खेलते हुए गिरा बच्चा, बाइक सवार ने कैसे बचाई जान, देखिए CCTV फुटेज

Municipal Corporation, negligenc, innocent child, bike rider, immediately pulled him out, chhattisgarh news
X
बाइक सवार ने बच्चे की बचाई जान घटना CCTV फुटेज में कैद
राजधानी रायपुर में एक 3 साल का मासूम बच्चा गड्ढे में  गिर गया। इस पूरे घटना का कारण नगर निगम की लापरवाही है।

रायपुर। रायपुर में नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बीती रात शीतला मंदिर के पास गंदे पानी की शिकायत को लेकर नगर निगम द्वारा गड्ढा खोदा गया था। गड्ढा खोद कर छोड़ देने की वजह से सड़क पर खेल रहा एक 3 साल का मासूम बच्चा गड्ढे में गिर गया। गौरतलब है कि एक बाइक सवार वहां पहुंच गया। सड़क के पास से जा रहे बाइक सवार ने बच्चे को देखा और उसे तत्काल गड्ढे से बाहर निकाल कर मासूम की जान बचाई।

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ-साफ यह दिखाई दे रहा है कि कैसे एक मासूम बालक खेलते-खेलते गड्ढे में जा गिरता है। यह पूरी घटना प्रशासन पर सवाल उठाती है कि क्या यही है उनकी सुशासन की व्यवस्था। मामले को जल्द से जल्द पुलिस के संज्ञान में लाना बेहद जरूरी है ताकि निगम की बड़ी लापरवाही पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो।

तेज रफ्तार ट्रक ने दुपहिया सवार को मारी टक्कर

वहीं दुर्घटनाओं के इस क्रम में रायपुर के ही हीरापुर चौक से एक मामला सामने आया है जिसमें हीरापुर चौक में तेज रफ्तार ट्रक ने दुपहिया सवार को टक्कर मार दी है। बता दे कि मौके पर ही दोपहिया चालक की मौत हो गई है।
ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। घटना स्थल पर आवेश में आकर आसपास के रह वासियों ने चक्का जाम कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कबीर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने इस पुरी घटना का जायजा लिया।

municipal corporation-raipur-child-chhattisgarhnews
तेज रफ्तार ट्रक ने दुपहिया सवार को मारी टक्कर आवेश में आकर लोगों ने किया चक्काजाम
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story