प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति : मोहला-मानपुर जिले को मिले 27 नए हेडमास्टर, देखिए सूची

office
X
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में 27 प्रधान पाठक पदों पर दी गई पदोन्नति, 30 अगस्त तक पदोन्नत शिक्षक करेंगे को पदभार ग्रहण। 

एनिशपुरी गोस्वामी-मोहला। छत्तीसगढ़ के जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के शिक्षा अधिकारी ने शनिवार को जिले के 27 रिक्त प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति के लिए काउंसिलिंग आयोजित की। इस काउंसिलिंग में कुल 26 सहायक शिक्षक उपस्थित रहे। इनमें से 18 ने अपनी पसंदीदा जगह चुनकर प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति को स्वीकार किया, जबकि 8 सहायक शिक्षकों ने पदोन्नति लेने से असहमति जताई है।

यहां देखें लिस्ट

30 अगस्त तक पदभार ग्रहण का आदेश

कांसिलिंग समिती की अनुशंसा पर जिन शिक्षकों को पदोन्नत किया गया है,उन्हें 30 अगस्त तक पदांकित शाला में कार्यभार ग्रहण करने के लिए आदेशित किया गया है।

पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए वीडियोग्राफी

पारदर्शिता बनाए रखने के लिये पदोन्नति के काउंसिलिंग की पूरे प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है। काउंसिलिंग के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एफ आर कोसरिया, अंबागढ़ चौकी विकासखंड शिक्षा अधिकारी एसके धीवर, मोहला खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र देवांगन और मानपुर खंड शिक्षा अधिकारी एआर कौर मौजूद रहें ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story