बदमाशों ने फूंका एंबुलेंस : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर वारदात को दिया अंजाम, आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस 

Miscreants set fire, ambulance, Community Health Center, Ambikapur, Surguja news, chhattisgarh news 
X
जलकर खाक हुई एंबुलेंस
सरगुजा में बदमाशों ने एक एंबुलेंस को आग के हवाले कर दिया। आगजनी में एंबुलेंस जलकर खाक हो गया। 

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बदमाशों ने एक एंबुलेंस को आग के हवाले कर दिया। आगजनी में एंबुलेंस जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीएमओ निवास के बगल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास खड़ी एक एंबुलेंस को बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। एंबुलेंस जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश कर रही है।

कुछ दिनों पहले कोयला लदा ट्रक जलकर खाक

वहीं कुछ दिन पहले रायगढ़ जिले के घरघोड़ा बाईपास पर देर रात कोयले से भरे एक ट्रेलर में आग लग गई थी। जिससे ट्रेलर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना के समय ट्रेलर छाल से घरघोड़ा की ओर जा रहा था, तभी आग लग गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को नियंत्रित किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story