लघु वनोपज सहकारी संघ ने फड़ों को भेजा पत्र : 4 की जगह साढ़े पांच हजार में होगी तेंदूपत्ता की खरीदी, आदेश जारी

Mahanadi Bhavan
X
महानदी भवन
छत्तीसगढ़ लघु वनोपज सहकारी संघ ने बड़ा फैसला लेते हुए तेंदू पत्ता रेट में बढ़ोत्तरी कर दी थी। लेकिन खरीदी फड़ों इसकी द्वारा लोगों को जानकारी नहीं दी गई थी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ लघु वनोपज सहकारी संघ ने बड़ा फैसला लेते हुए तेंदूपत्ता रेट में बढ़ोत्तरी कर दी थी। लेकिन खरीदी फड़ों इसकी द्वारा लोगों को जानकारी नहीं दी गई थी। जिसको लेकर बुधवार को छत्तीसगढ़ लघु वनोपज सहकारी संघ ने आदेश जारी कर नए रेट को प्रचारित करने कहा है। साथ ही 7 दिनों के भीतर विभाग को इसकी जानकारी देने के लिए भी कहा गया है।

छत्तीसगढ़ लघु वनोपज सहकारी संघ कार्यालय द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि, वर्ष 2024 में तेंदूपत्ता संग्रहण सीजन में प्रति बोरा 5500 की दर से संग्रहण किये जाने के निर्देश दिये गये थे। जिसको लेकर तेंदूपत्ता संग्रहण की नवीन दर का प्रचार-प्रसार कर आपको ग्रामीणों को अवगत कराया जाना था। लेकिन आज तक ग्रामीणों को यह जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है कि, तेंदूपत्ता संग्रहण दर रू. 4000 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये कर दिया गया है। आदेश में आगे लिखा है कि, अतः संग्रहण दर 5500 रुपये प्रति बोरा दी जाएगी। ऐसा लिखकर खरीदी फड़ों की आस-पास दिवारों में इसका पाम्पलेट चिपका कर लोगों को जानकारी दें।

जारी आदेश
जारी आदेश
जारी आदेश
जारी आदेश

जारी आदेश के अनुसार दर-

1. शासकीय भूमि से संग्रहण दर 5500 रुपये

2. निजी भूमि से क्रय दर 5600 रुपये

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story