मंत्री बने जिलों के प्रभारी : डिप्टी सीएम साव को बिलासपुर, कोरबा और बेमेतरा... शर्मा को मिला इन जिलों का प्रभार

X
छत्तीसगए़ सरकार ने अपने मंत्रियों को जिलों को प्रभारी बनाया है। वरिष्ठ मंत्री बृजमेाहन अग्रवाल को बस्तर के चार जिले सौंपे गए हैं।
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने डिप्टी सीएम और मंत्रियों को जिले का प्रभार सौंपा है। डिप्टी सीएम अरुण साव को बिलासपुर, कोरबा और बेमेतरा जिले का प्रभार दिया गया है। वहीं विजय यार्मा को दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव के साथ मोहला-मानपुर-चौकी जिले का प्रभार सौंपा गया है। और किस मंत्री को कौन सा जिला मिला... देखिए पूरी सूची...
