Logo
election banner
जवान को एयरलिफ्ट करने के लिए सरगुजा पुलिस द्वारा लगभग 16 किमी का ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया जिसके उसे एयर एम्बुलेंस से रायपुर भेजा गया।

अम्बिकापुर। असम से चुनाव ड्यूटी करने आए जवान को मल्टी ऑर्गन फेलियर की शिकायत पर एयरलिफ्ट किया गया। जवान को एयरलिफ्ट करने के लिए सरगुजा पुलिस द्वारा लगभग 16 किमी का ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया जिसके उसे एयर एम्बुलेंस से रायपुर भेजा गया। फिलहाल जवान देर शाम रायपुर पहुंच चुका है। एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि  असम के गोलाघाट अंतर्गत ग्राम सरूपाथर निवासी मनोज गोगोई आसाम का जवान है। 

मनोज गोगोई अपनी कम्पनी के साथ लोकसभा चुनाव ड्यूटी के लिए कंपनी के साथ सरगुजा आया हुआ था। दो दिनों पहले उसकी तबीयत खराब होने पर संजीवनी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था जहां ब्रेन फीवर की बात सामने आई थी। जवाब को ब्रेन फीवर के साथ मल्टी ऑर्गन फेलियर की शिकायत आ रही थी ऐसे में डॉक्टरों द्वारा जवान को रायपुर शिफ्ट किया गया। जवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एयरलिफ्ट करने का निर्णय लिया गया।


 

5379487