शहीद दिवस : सीएम साय ने महात्मा गांधी समेत शहीदों को दी श्रद्धांजलि, 11 बजे रखा जाएगा 2 मिनट का मौन...

CM Vishnu Deo Sai (File Photo)
X
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सीएम साय ने कहा कि देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले बलिदानियों को मेरा नमन
आज स्वर्गीय महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। शहीद दिवस के मौके पर सीएम विण्षुदेव साय ने महात्मा गांधी सहित देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।

रायपुर- आज स्वर्गीय महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। शहीद दिवस के मौके पर सीएम विण्षुदेव साय ने महात्मा गांधी सहित देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले वीर बलिदानियों को मेरा नमन, साथ ही भारत की आजादी के लिए महात्मा गांधी के अतुल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाया है।

प्रदेश में शहीदों की स्मृति में 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा। यह दिवस महात्मा गांधी का निर्वाण दिवस भी है। इसलिए इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग, कलेक्टरों, जिला पंचायत के सीईओ समेत अन्य अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए एक परिपत्र जारी किया गया है। जिसमे लिखा गया है कि, आज सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन आयोजन किया जाना है। दो मिनट के मौन की अवधि शुरू होने और खत्म होने की सूचना सायरन बजाकर या आर्मी गन से देने को कहा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story