मराठा मित्र मंडल की बैठक : लिए गए अहम निर्णय, 12 जनवरी को होगा नए अध्यक्ष के लिए मतदान 

Maratha Samaj
X
मराठा मित्र मंडल रायपुर का आमसभा
राजधानी रायपुर के मराठा बोर्डिंग बूढापारा में मराठा मित्र मंडल रायपुर द्वारा आमसभा का आयोजन किया गया। इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मराठा बोर्डिंग बूढापारा में मराठा मित्र मंडल द्वारा आमसभा का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाज जन गजपत राव मोरखे द्वारा की गई।

मराठा मित्र मंडल रायपुर के अध्यक्ष गुणवंत राव घाटगे ने कहा कि, बैठक में पिछले वर्षों के आय व्यय के बारे जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि, तुलजा भवानी मंदिर के भूमि आबंटन की कार्यवाही की स्थिति वर्तमान पुराने बोर्डिंग भवन के स्थान पर नया भवन बनाने की योजना ।

कार्यकाल पूरा होने पर अध्यक्ष ने सौंपा इस्तीफा

सभा को युवा अध्यक्ष लोकेश पवार और हेमराव सिरगिरे, नागराज कापसे, संभाजी घाटगे, कमल भोंसले आदि पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। महिला मंडल से श्वेता भोंसले, वंदना ईंगोले, अनिता लोंढे़ के द्वारा भी अपने विचार रखा गया। कार्यकाल पूरा होने पर नियमानुसार चुनाव होने की दृष्टि से अध्यक्ष ने अपना इस्तीफा सौंपने की घोषणा की। सभी समाज जनों का आभार व्यक्त किया गया। नये अध्यक्ष का चुनाव संपन्न होने तक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी गुणवंत राव घाटगे को वहन करने के लिए आमसभा में प्रस्ताव पारित किया गया।

इसे भी पढ़ें... मराठा समाज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण : विधायक सुनील सोनी ने कहा- हर संभव मदद करेंगे

12 जनवरी को होगा मतदान

चुनाव संपन्न कराने के लिए समाज के ही वरिष्ठ पदाधिकारी प्रेमजीराव घाटगे को चुनाव अधिकारी और अधिवक्ता मनीष भोंसले को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। दस्तावेज तैयार करने के लिए वरिष्ठ सदस्य हेमराव सिरगिरे को चुनाव अधिकारी के सहयोग करने की जिम्मेदारी दी गई। आम सभा में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने की अंतिम तिथि है। 2 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। 5 जनवरी तक नामांकन जमा करना है। 7 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। वहीं 12 जनवरी को मतदान की तिथि निर्धारित की गई।

वरिष्ठों का किया गया सम्मान

आम सभा में 75 प्लस आयु वर्ग के तीन वरिष्ठ समाज जनों गजपत राव मोरखे, प्रेमजी राव घाटगे, सुरेश राव घाटगे को शाल श्रीफल और छत्रपति शिवाजी महराज का मोमेटो देकर सम्मानित किया गया है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए छत्रपति शिवाजी इंगलिश मीडियम स्कूल, मराठा बोर्डिंग भवन, बूढापारा रायपुर में व्यवस्था की गई है।

ऐसे कटाएं रसीद

रायपुर जिले के मराठा परिवार के सदस्य दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक उपस्थित होकर सदस्यता रसीद कटा सकते हैं। इसके अतिरिक्त गणेशा जाधव पाटील, संतोष राव महाडिक, विनोद मांढरे, नीरज इंगले, कमलाकर भोसले, दीपक इंग्ले, राघवजी शिंदे को सदस्यता के लिए रसीद बुक उपलब्ध कराई गई है। समाज जन अपनी सुविधानुसार पदाधिकारियों से सम्पर्क कर रसीद कटा सकते हैं। आम सभा में रायपुर शहर के विभिन्न क्षेत्र/वार्ड के लिए मराठा प्रतिनिधि नियुक्त कर सदस्यता अभियान चलाने और मराठा परिवार से सम्पर्क करने के लिए अधिकृत किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story