खेलो इंडिया यूथ गेम्स: छत्तीसगढ़ की मलखंभ टीम ने हासिल किए कुल 1 रजत और 10 कांस्य पदक

रायपुर। बोधगया बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का सांतवा संस्करण 4 मई से 15 मई तक आयोजित किया गया है। छत्तीसगढ़ की पुरुष और महिला मलखंभ खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के अंतिम दिन व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में 1 रजत और 4 कांस्य पदक प्राप्त किया है। खेल में सबको झटककर मात देते हुए खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाकर परचम लहरा दिया है। छत्तीसगढ़ की यह जीत आशा के अनुरूप है। अब तक प्रतियोगिता में टीम चैम्पियनशिप और व्यक्तिगत चैंम्पियनशिप में 1 रजत और 10 कांस्य पदक जीतकर खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है।
प्रेमचंद शुक्ला (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ छत्तीसगढ़) ने बताया कि, व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में पुरुष टीम के राकेश कुमार वढ़दा ने पोल मलखंभ में 8.60, हेंगिग में 8.45, रोप में 8.45 अंक प्राप्त कर 1 रजत, 2 कास्य पदक जीतकर लंबी छलांग लगाई है। इसी प्रकार मोनू नेताम ने पोल मलखंभ में 8.50 अंक के साथ संयुक्त कास्य पदक जीता है। महिला खिलाड़ी दुर्गेश्ववरी कुमेटी ने पोल मलखंभ में 8.35 अंक अर्जित करते हुए कास्य पदक जीता है। अभी तक छत्तीसगढ़ की पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने मलखंभ में आशा के अनुरूप उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 1 रजत और 4 कास्य पदक जीता है। पहले दिन से लेकर अब तक की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने टीम चैम्पियनशिप और व्यक्तिगत चैंम्पियनशिप में 1 रजत और 10 कांस्य पदक जीतकर पदक तालिका में छत्तीसगढ़ के लिए 11 पदक जोड़े हैं।

इन्होंने दी बधाई और शुभकामनाएं
व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में रजत और कांस्य पदक जीतने पर छत्तीसगढ़ खेल संचालक तनुजा सलाम, अंजुलस एक्का, सहायक संचालक खेल शिवराज साहू, वरिष्ठ खेल अधिकारी टी एन रेड्डी और छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ के पदाधिकारीगण, सुशांत शुक्ला, विधायक बेलतरा, अनिल टाह, संरक्षक, प्रेमचंद शुक्ला, अध्यक्ष, डा. राजकुमार शर्मा, महासचिव, राजा सरकार, बिसन कसेर,उपाध्यक्ष,विरेन्द्र तिवारी, अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष, डा.मिलिंद भानदेव, मनोज प्रसाद, पूनम प्रसाद, सौरव पाल, नारायणपुर, चन्द्रेश धृत, राजेन्द्र पटेल़, सारंगगढ़, किशोरकुमार वैष्णव, मनेन्द्रगढ़, पुष्कर दिनकर, अखिलेश नारंग, पामगढ़, पुरेन्द्र कोसरिया, रायपुर, प्रशांत तिवारी, पंचराम वस्त्रकार, कृष्ण प्रसाद यादव ,मुंगेली, अंशु भारती, डा. प्रमोद यादव,कमल निकुंज, एस. के . शेशाद्री, अंबिकापुर, हरप्रसाद कैवर्त आदि ने बधाई और शुभकामना प्रेषित किया है।
छत्तीसगढ़ मलखंभ टीम ने 7 वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पहले दिन से लेकर अब तक प्रतियोगिता में टीम चैम्पियनशिप और व्यक्तिगत चैंम्पियनशिप में 1 रजत और 10 कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। #KheloIndiaYouthGames2025 #KheloIndia #Chhattisgarhnews pic.twitter.com/aZwEqmXuIT
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 8, 2025
