महतारी वंदन में गड़बड़ी : सनी लियोनी के नाम से खाता खोलने वाला साइबर कैफे का संचालक गिरफ्तार

Mahtari Vandan Yojana scam, Sunny Leone, Cyber ​​cafe operator Narendra Sethia arrested
X
साइबर कैफे का संचालक नरेन्द्र सेठिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार
महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी मामले में साइबर कैफे चलाने वाले नरेंद्र सेठिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। 

जगदलपुर। कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में चल रहे महतारी वंदन योजना का लाभ सनी लियोनी के नाम पर लेने वाले बस्तर के तालुर गांव का विरेन्द्र जोशी जेल में है। वहीं इंट्री करने वाला साइबर कैफे का संचालक नरेन्द्र सेठिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। बस्तर थाना प्रभारी हर्ष कुमार धुंरधर ने बताया कि बस्तर नगर पंचायत में साइबर कैफे चलाने वाले नरेंद्र सेठिया को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि मामले में बारिकी से जांच की गई तो पता चला कि योजना के तहत फॉर्म भरने से लेकर रजिस्ट्रेशन के लिए बस्तर स्थित साइबर कैफे के कंप्यूटर का उपयोग किया गया है। पुलिस जब साइबर कैफे पहुंची तो वहां संचालक नरेंद्र मिला। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैंने ही सनी लियोनी के नाम का दस्तावेज बनाया था और सारे डाक्यूमेंट पोर्टल में अपलोड किया था। उसने यह भी बताया कि दस्तावेज बनाने से लेकर पोर्टल में रजिस्ट्रेशन तक का काम उसने ही किया था। इस काम में पहले गिरफ्तार वीरेंद्र कुमार जोशी की भागीदारी नहीं थी। लेकिन वीरेंद्र के बैंक खाते का उपयोग किया गया और पैसे वीरेंद्र के बैंक खाते में आ रहे थे। ऐसे में वीरेंद्र को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया हैं।

इसे भी पढ़ें...'सनी लियोनी' भी छत्तीसगढ़ में 'महतारी' : पीसीसी चीफ के दावों के उलट वास्तविक लाभार्थियों की सूची कह रही कुछ और ही कहानी

'सनी' का नाम फर्जीवाड़ा करने वाला गिरफ्तार

वहीं कुछ पिछले दिन बस्तर में महतारी वंदन योजना में सनी लियोन के नाम से बैंक खाता खोल दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी वीरेंद्र जोशी ने अपना आधार और बैंक खाता को डलवा दिया था और फिल्म स्टार सनी लियॉन के नाम से महतारी योजना का लाभ उठा रहा था। मामला उजागर होने के बाद कलेक्टर हरिस एस ने तहसीलदार और महिला बॉल विकास विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर तालूर गांव भेजा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story