महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा : अविवाहित लड़की पर हर माह एक हजार रुपये लेने का आरोप, उपसरपंच ने SDM से की शिकायत 

mahtari vandan yojna
X
अविवाहिता पर फर्जी तरीके से महतारी वंदन योजना की राशि लेने का आरोप
जगदलपुर में महतारी वंदन योजना के नाम पर अविवाहित लड़की पर हर माह एक हजार रुपये लेने का आरोप लगा है। मामला सामने आने के बाद उपसरपंच ने एसडीएम से शिकायत की है। 

जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से महतारी वंदन योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। अविवाहित लड़की को विवाहिता बता कर हर महीने एक हजार रुपये लेने का आरोप लगा है। जिसके बाद ग्रामपंचायत टलनार के उपसरपंच ने एसडीएम से मामले की शिकायत की है। यह पूरा मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है।

महतारी वंदन में 'सनी' का नाम

वहीं बस्तर में महतारी वंदन योजना में सनी लियोन के नाम से बैंक खाता खोल दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी वीरेंद्र जोशी ने अपना आधार और बैंक खाता को डलवा दिया था और फिल्म स्टार सनी लियॉन के नाम से महतारी योजना का लाभ उठा रहा था। मामला उजागर होने के बाद कलेक्टर हरिस एस ने तहसीलदार और महिला बॉल विकास विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर तालूर गांव भेजा।

इस मामले को लेकर कलेक्टर ने कहा कि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमाती जोशी के आईडी से रजिस्टर्ड हुआ था। गांव के वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति ने जालसाजी कर अवैध तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में किया जा रहा था। आरोपी द्वारा शासन के साथ धोखाधड़ी करते हुए सरकार से मिल रहे लाभ को उठा रहा था। इस मामले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के बाद इससे जुड़े अन्य लोगों पर भी एक्शन लिया गया है।

इसे भी पढ़ें....ब्लैकमेल कर महिला से दुष्कर्म : वीडियो बनाकर वायरल करने की दे रहा था धमकी

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की आईडी से किया गया था रजिस्टर्ड- अधिकारी

बस्तर के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि, महतारी वंदन योजना में सनी लियोन को मिल रहे हजार रुपए की शिकायत प्राप्त हुई जिसकी प्रारंभिक जांच से पता चला कि, उक्त आवेदन ग्राम तालूर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी की आईडी से रजिस्टर्ड हुआ है। मामले की जांच किए जाने पर पता चला कि, वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति द्वारा जालसाजी कर अवैधानिक तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में किया जा रहा है। संबंधित के विरुद्ध शासन के साथ धोखाधड़ी करने के अपराध में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। उसके बैंक खाते को होल्डकर वसूली की भी कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा संबंधित कार्यकर्ता और तत्कालीन पर्यवेक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही हैं।

कांग्रेस ने कुछ किया नहीं, योजना का लाभ उन्हें पच नहीं रहा- मंत्री राजवाड़े

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि, जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से कांग्रेस आरोप लगा रही है कि, ये सरकार कुछ नही कर रही है। कांग्रेस जनता के पास तो जाए, तब उनको बता चलेगा और रही बात महतारी वंदन योजना की तो कांग्रेस को 70 लाख महिलाओं को मिल रहे महतारी वंदन योजना का लाभ पच नहीं रहा है। जिस तरह से इस योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। यह कांग्रेस को अच्छा नही लगा रहा है। पहले वे अपनी पिछली 5 सालों के कार्यकाल के हुए कामों के देखें। अब तो उनके पास कुछ बचा नहीं, इसलिए तरह का बयान दे है। उन्होंने आगे कहा कि, रही बात जांच की तो करा लें। हमारी सरकार हमेशा पारदर्शिता के साथ काम करती है और हम तो निष्पक्ष जांच करने को तैयार हैं। कांग्रेस जैसी धोखा देने वाले नहीं है।

बैज ने की थी जांच की मांग

इस मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, अगर सनी लियोन के नाम से पैसा ट्रांसफर हो रहा है तो कहीं करीना कपूर के नाम से भी पैसे निकाले जा रहे होंगे। भाजपा अपने चहेते लोगों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। महतारी वंदन योजना में लगभग 50 प्रतिशत मामलों में गड़बड़ी होगी। सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए। कहीं मृतकों के नाम पर पैसे निकल रहे हैं तो कहीं गांव छोड़कर जा चुके लोगों के नाम पर पैसे निकाले जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story