शराब दुकान में आग : लाखों की देशी और विदेशी मदिरा नष्ट, शरारती तत्वों का हाथ होने की आशंका

Mahasamund, Fire in liquor shop, Indian-foreign liquor
X
शराब दुकान में आग लगने से लाखों रुपये की शराब जलकर खाक
महासमुंद जिले की देशी और विदेशी संयुक्त शराब दुकान में आग लग गई है। आग से लाखों की शराब जलकर नष्ट हो गई है। पुलिस को अंदेशा है कि, किसी ने जान बूझकर आग लगाई है।

राहुल भोई- महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक देशी और विदेशी संयुक्त शराब दुकान में आग लग गई। आग से लाखों रुपये की शराब जलकर नष्ट हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, देशी मदिरा बेमचा व अंग्रेजी मदिरा दुकान एकता चौक के संयुक्त मदिरा दुकान में यह आगजनी हुई है। सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग बुझाने मे जुट गई, आबकारी विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। पुलिस के अनुसार शराब दुकान मे कुछ लोगों के द्वारा लगाई गयी है आग। पुलिस को मौके से पेट्रोल भरा दो डिब्बा, पाइप और सीढी मिली है।

सुरक्षा भगवान भरोसे

उल्लेखनीय है कि, इस शराब दुकान की सुरक्षा भगवान भरोसे थी। आबकारी विभाग निहत्थे चौकीदार के भरोसे करा रहा था सुरक्षा। जिले की शराब दुकानों में नहीं हैं अग्निशमन यंत्र। फिलहाल महासमुंद की कोतवाली पुलिस आगजनी करने वालों की जांच में जुटी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story