महाकुंभ : दिल्ली-मुंबई से दोगुना हो चुका प्रयागराज का हवाई किराया, महाशिवरात्रि तक राहत नहीं

Maha Kumbh mela, Delhi-Mumbai flight, ticket Fare Prayagraj flight, mahashivaratri
X
प्रयागराज तक विमान में यात्रा का किराया सामान्य से काफी अधिक महंगा
महाकुंभ के दौरान गंगा में डुबकी लगाने वालों को इन दिनों प्रयागराज तक विमान में यात्रा करने के लिए दिल्ली- मुंबई से दोगुना किराया देना पड़ रहा है।

रायपुर। महाकुंभ के दौरान गंगा में डुबकी लगाने वालों को इन दिनों प्रयागराज तक विमान में यात्रा करने के लिए दिल्ली- मुंबई से दोगुना किराया देना पड़ रहा है। कुंभ में शामिल होने जाने वालों की वजह से ट्रेन, बस और फ्लाइट फुल है, जिसकी वजह से फ्लाइट का किराया भी सामान्य से काफी अधिक हो चुका है। यात्रियों को दोनों ओर से सफर करने के लिए 10 से 17 हजार रुपए तक चुकाना पड़ रहा है। महाकुंभ में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जा रहे हैं। इसकी वजह से उस ओर जाने वाले परिवहन के तमाम साधन पैक हो चुके हैं।

रायपुर से प्रयागराज के लिए नियमित रूप से एक फ्लाइट का संचालन होता है, जो यह लंबा सफर डेढ़ घंटे में पूरा करती है। एक से दो दिन के भीतर महाकुंभ की यात्रा पूरी करने वाले फ्लाइट का सहारा ले रहे हैं, जिसकी वजह से कुंभ की पूरी अवधि के दौरान फ्लाइट का किराया सामान्य से काफी अधिक है। अजय ट्रैवल्स के संचालक रमन जादवानी के मुताबिक रायपुर के साथ देश के अन्य शहरों से भी प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट का किराया दो से तीन गुना तक महंगा है। प्रयागराज को छोड़ दिया जाए, तो शेष शहरों का किराया अपनी सामान्य स्थिति में है। दिल्ली और मुंबई का सफर करने के लिए यात्रियों को चौबीस घंटे पहले का टिकट छह से साढ़े सात हजार में आसानी से मिल रहे हैं। प्रयागराज जाने अथवा आने के लिए हवाई यात्रियों को अगले सवा महीने तक दस से सत्रह हजार रुपए खर्च करना होगा। महाशिवरात्रि यानी 25 फरवरी के बाद वहां का किराया छह से सात हजार में आसानी से उपलब्ध है।

हैदराबाद की सीटें बढ़ीं तो किराया कम

10 जनवरी से रायपुर से हैदराबाद के बीच सफर करने के लिए यात्रियों को चार उड़ान का विकल्प मिला है। हालांकि सभी फ्लाइट एक ही एयरलाइंस द्वारा संचालित की जा रही हैं, मगर सीटों की संख्या बढ़ने की वजह किराए में राहत मिल रही है। अभी स्वामी विवेकानंद रायपुर एयरपोर्ट से हैदराबाद के विमानतल तक फ्लाइट में सफर करने के लिए टिकट 48 से 5800 के बीच आसानी से मिल रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story