प्रेमी युगल का कंकाल मिला : 40 दिन पहले दोनो घर से निकले थे, घनघोर जंगलों के बीच पेड़ पर लटके मिले

sucide case
X
घटना स्थल पर पड़ी मिली दोनों की चप्पल
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के जंगलों में 40 दिन से लापता प्रेमी-जोड़े का कंकाल मिला है। कपड़े-चप्पल और आधार कार्ड से दोनों की पहचान हुई है।

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में लापता प्रेमी जोड़े का कंकाल जंगल में मिला है। मैनपुर से 6-7 किमी. दूर गोबरा के जंगलों में पहाड़ी के ऊपर मौजूद पेड़ पर कंकाल लटकी मिली है। प्रथम दृष्ट्या माना जा रहा है कि, दोनो ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। घटनास्थल पर दोनो के कपड़े, बैग, आधार कार्ड और चप्पलें मिली हैं। आधार कार्ड से ही दोनो की पहचान हो पाई है। काफी दिन हो जाने के कारण शव नीचे गिरकर सड़ कर कंकाल बन गया है।

यह पूरी घटना मैनपुर थाना क्षेत्र की है, यहां राजपुर, जाडापदर गाँव की रहने वाली भूमिका नागेश (21) और कोनारी तुहामेटा का लक्ष्मण मरकाम (20) बीते 10 जुलाई को घर में बिना बताए कहीं चले गए थे। जिसके बाद दोनों के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी। अब 40 दिनों के बाद गोबरा जंगल में दोनों के कंकाल मिले हैं। मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है।

dead body
जंगल में मिला युवक-युवती का कंकाल

परिजनों ने की शव की पहचान

पुलिस की जांच में पता चला है कि, आत्महत्या वाली जगह से उनके कपड़े, चप्पल, आधार कार्ड और बैग मिले हैं। परिजनों ने दोनों की पहचान कर ली है। टीआई शिवशंकर हुर्रा का कहना है कि, रायपुर से फॉरेंसिंक टीम भी जांच कर रही है। शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story