लोकसभा चुनाव 2024 : लखमा पहुंचे जगदलपुर, बोले- पैसा, शराब मिले तो रख लेना, मेरे जीतने पर पीकर नाचना 

Kawasi Lakhma reached Jagdalpur
X
कवासी लखमा पहुंचे जगदलपुर
बस्तर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा चुनावी प्रचार अभियान पर हैं। वे प्रचार करने के लिए जगदलपुर शहर पहुंचे जहां वे वार्डों में नुक्कड सभा ले रहे हैं।

जीवानंद हलधर-जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा चुनावी प्रचार अभियान पर हैं। वे प्रचार करने के लिए जगदलपुर शहर पहुंचे जहां वे वार्डों में नुक्कड सभा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि, कोई भी पैसा, शराब देने आए तो घर मे रख लेना और 4 जून को पीकर सड़क में नाचना। तब तक कवासी लखमा जीत गया होगा। उन्होंने आगे कहा कि, गरीबों का पैसा खाने वाली पापी महापौर भाजपा में चली गई और पापी लोग मर जायेंगे। महापौर और एमएलए नही हैं तुम्हारे पास। पुलिस आएगी तो बोलना लखमा हैं हमारे पास और पुलिस भाग जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story